सार
एंटरटेनमेंट डेस्क. रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म 'रामायण' बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने के लिए तैयार है। इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। साथ यह भी साफ़ हो गया है कि फिल्म तीन नहीं, बल्कि दो पार्ट में रिलीज होगी। 'रामायण' के प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा ने बुधवार (6 नवम्बर) को सोशल मीडिया पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया है और बताया है कि यह फिल्म कब रिलीज होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण 835 करोड़ रुपए में हुआ है और यह भारी भरकम बजट इसे ना सिर्फ भारत, बल्कि दुनिया की सबसे महंगी फिल्म बनाता है।
कब रिलीज होगी रणबीर कपूर स्टारर 'रामायण'
नमित मल्होत्रा ने जो पोस्टर शेयर किया है, उसके अनुसार 'रामायण' का पहला पार्ट 2026 में दिवाली के मौके रिलीज होगा, जबकि दूसरा पार्ट इसके एक साल बाद 2027 की दिवाली पर दर्शकों को देखने को मिलेगा। नमित ने अपनी पोस्ट में यह खुलासा भी किया है कि वे 'रामायण' पर एक दशक से काम कर रहे थे।
नमित लिखते हैं, "एक दशक से भी ज्यादा वक्त पहले मैंने इस महाकाव्य को पर्दे पर लाने का नेक काम शुरू किया था, जिसने 5000 सालों तक अरबों दिलों पर राज किया है। आज मैं यह देखकर रोमांचित हूं कि हमारी टीम की कड़ी मेहनत के चलते यह खूबसूरत आकार ले रही है, ताकी हमारे इतिहास, हमारे सच और हमारी संस्कृति हमारी 'रामायण' का सबसे सटीक और आश्चर्यजनक अडॉप्शन दुनियाभर के लोगों के सामने पेश हो सके।"
'रामायण' की स्टार कास्ट
'रामायण' की स्टार कास्ट को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन बताया जाता है कि रणबीर कपूर इस फिल्म में भगवान राम, साई पल्लवी माता सीता, रवि दुबे लक्ष्मण, यश रावण, सनी देओल हनुमान, अरुण गोविल दशरथ, लारा दत्ता कैकेयी, इंदिरा कृष्णन कौशल्या और रकुल प्रीत सिंह सूर्पणखा के किरदार में नज़र आएंगी।