सार
नोरा ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में लीड रोल्स क्यों नहीं मिल रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वो सिर्फ इंडस्ट्री की 4 लड़कियों को ही कास्ट करना चाहते हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. नोरा फतेही ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इंडस्ट्री में लीड रोल्स न मिलने के बारे में बात की। नोरा ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि उनके डांस नंबर्स की वजह से फिल्ममेकर्स उन्हें लीड रोल में नहीं लेना चाहते। इसके साथ ही उन्होंने किसी का नाम लिए बिना फिल्ममेकर्स पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो सिर्फ इंडस्ट्री की 4 लड़कियों को ही कास्ट करते हैं।
नोरा फतेही को क्यों नहीं मिल रहे लीड रोल्स
नोरा फतेही ने कहा, 'मुझे ऐसा नहीं लगता कि मैं डांस करती हूं, इसलिए वो मुझे कास्ट नहीं करना चाहते हैं। बॉलीवुड में कई ऐसी आइकॉनिक एक्ट्रेसेस हैं, जो बहुत अच्छा डांस और एक्टिंग भी करती हैं। तो ये एक अच्छी एक्ट्रेस बनने के लिए पैकेज का हिस्सा है। मुझे नहीं लगता कि यह उस वजह से था। मुझे लगता है कि यह चीज हमेशा से ही थी। यह लगभग वैसा ही है जैसे हम देखते हैं कि मुझ पर मौका कौन लेगा। शायद ये देखा जाता हो कि मुझसे अच्छा कौन एक्ट कर सकता है और अच्छे से डायलॉग डिलीवर कर सकता है। किसमें भाषा को अच्छे से बोलने में काबिलियत है। जैसे ही मौका मिलता है, सब टूट पड़ते हैं।'
नोरा फतेही ने लगाए फिल्ममेकर्स पर आरोप
नोरा फतेही ने आगे कहा, 'आज इंडस्ट्री में कंपटीशन बहुत बढ़ गया है। रियलिटी में बात करें तो एक साल में कुछ ही फिल्में रिलीज हुई हैं और फिल्ममेकर्स अपनी सोच के बाहर देख ही नहीं पा रहे हैं कि उनके सामने क्या मौजूद है। तो सिर्फ 4 लड़कियां हीं फिल्में कर रही हैं। उन्हें ही नॉन स्टॉप प्रोजेक्ट्स मिल रहे हैं। फिल्ममेकर्स को भी वही चार याद हैं। वो उसके बाहर सोचते ही नहीं पा रहे हैं। तो आपका काम है कि उन चार को रोको और पांचवां बनो। और मैं इसके लिए बहुत आभारी हूं। मुझे बस खुद को साबित करना है, ताकि मैं टिक सकूं और यही अगला चैंलेज है।'