नोरा फतेही सड़क हादसे में घायल. मुंबई में सनबर्न फेस्टिवल जाते वक्त नशे में धुत ट्रक ड्राइवर ने कार को टक्कर मारी। CT स्कैन में सिर में हल्की चोट पाई गई, फिर भी नोरा ने डेविड गुएटा के स्टेज पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी। 

एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही एक सड़क हादसे में घायल हो गई हैं। घटना शनिवार की बताई जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, यह दुर्घटना उस वक्त हुई, जब नोरा मुंबई में ही पॉपुलर सनबर्न फेस्टिवल अटेंड करने जा रही थीं। इसी दौरान नशे में धुत एक ट्रक ड्राइवर ने उनकी कार को टक्कर मार दी, जिसमें वे घायल हो गईं और तुरंत ही उन्हें नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया गया। डॉक्टर्स ने वहां एक्ट्रेस की ज़रूरी जांचें की, जिनमें CT स्कैन भी शामिल है। डॉक्टर्स ने ये जांच इसलिए कराईं, ताकि पता चल सके कि उन्हें कोई अंदरूनी चोट तो नहीं लगी या कहीं ब्लीडिंग या खून का थक्का तो नहीं जमा।

एक्सीडेंट के बाद कैसी है नोरा फतेही की हालत?

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, जांचों के बाद डॉक्टर्स को यह पता चला कि हादसे में नोरा फतेही के सिर में हल्की चोट आई है। टाइम्स नाउ की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है कि डॉक्टर्स ने मामूली कनक्युजन की पुष्टि की है। डॉक्टर्स ने उन्हें आराम की सलाह दी। बावजूद इसके एक्ट्रेस ने काम पर लौटने और अपना प्रोफेशनल कमिटमेंट पूरा करने पर जोर दिया। उन्होंने सनबर्न फेस्टिवल में पहुंचकर अपनी परफॉर्मेंस दी और सबका दिल जीत लिया। बता दें कि इस फेस्टिवल में नोरा ने इंटरनेशनल डीजे डेविड गुएटा के स्टेज शेयर किया।

11 साल से बतौर एक्ट्रेस काम कर रहीं नोरा फतेही

33 साल की नोरा फतेही 11 साल से बॉलीवुड में बतौर एक्ट्रेस और डांसर काम कर रही हैं। उन्होंने 2014 में हिंदी फिल्म 'रोर : टाइगर्स ऑफ़ द सुंदरबंस' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। बाद में उन्हें 'क्रेजी कुक्कड़ फैमिली', 'स्ट्रीट डांसर 3D', 'भुज : द प्राइड ऑफ़ इंडिया', 'मडगांव एक्सप्रेस' और 'बी हैप्पी' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में देखा गया। वे साउथ इंडियन सिनेमा में भी काम करती हैं। वहां उन्होंने कई पॉपुलर आइटम नंबर्स में डांस परफॉर्म किया है, जिनमें 'बाहुबली : द बिगिनिंग' का 'मनोहारी' भी शामिल है। तेलुगु की 'मटका' जैसी साउथ इंडियन फिल्मों में बतौर एक्ट्रेस भी दिखीं। पिछली बार हिंदी फिल्म 'थामा' के आइटम नंबर 'दिलबर की आंखों का' में डांसर के तौर पर दिखीं नोरा फतेही की आने वाली फिल्मों में कन्नड़ की 'केडी : द डेविल' और तमिल की 'कंचना 4' शामिल हैं। दोनों फ़िल्में 2026 में रिलीज हो सकती हैं।