बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर हर कोई हैरान है। बिग बी की कोरोना रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव पाई जाने के बाद उन्हें नानावटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इसके कुछ दिनों पहले ही बिग बी लगातार अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक कर रहे थे। कोरोना वायरस से संक्रमित होने के तीन दिन पहले अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया था। इसमें वे उम्मीद से भरी एक कविता पढ़ते सुने जा सकते हैं। उन्होंने कोरोना को चेहरा बदलकर आई मौत बताया था और कहा था- ये वक्त थोड़ा मुश्किल जरूर है, लेकिन ये भी गुजर जाएगा।इस वीडियो को शेयर करते हुए बिग बी ने लिखा था, 'गुजर जाएगा, ये भी गुजर जाएगा...' वीडियो में हाथों से बनी उनकी कई पेंटिंग्स दिखाई दे रही हैं।