- Home
- Entertainment
- Bollywood
- कश्मीर नरसंहार पर बनी वो फिल्म, जिसे देख रो पड़े थे लोग, मेकर्स को हुआ 1162% का प्रॉफिट
कश्मीर नरसंहार पर बनी वो फिल्म, जिसे देख रो पड़े थे लोग, मेकर्स को हुआ 1162% का प्रॉफिट
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए नरसंहार ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। आतंकियों की इस कायरतापूर्ण हरकत ने एक तरह से 1990 के उस नरसंहार की याद दिला दी है, जब कश्मीरी पंडितों को वहां से पलायन करना पड़ा था। इस दर्द को एक फिल्म में दिखाया जा चुका है…

कश्मीर में हुए नरसंहार और कश्मीरी पंडितों के पलायन के दर्द को दिखाने वाली इस फिल्म का टाइटल है 'द कश्मीर फाइल्स', जिसका निर्देशन विवेक रंजन अग्निहोत्री ने किया था।
इस फिल्म के प्रोड्यूसर तेज नारायण अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी थे। बताया जाता है कि फिल्म का निर्माण तकरीबन 20 करोड़ रुपए के बजट में हुआ था।
फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार, चिन्मय मंडलेकर, पुनीत इस्सर, प्रकाश बेलावाड़ी और मृणाल कुलकर्णी जैसे कलाकारों ने अहम् भूमिका थी।
11 मार्च 2022 को रिलीज हुई इस फिल्म को ना केवल क्रिटिक्स की भर-भर कर सराहना मिली, बल्कि ऑडियंस इसे देखने ऐसी टूटी कि इसे ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर करा दिया। इससे भी बड़ी बात यह थी कि फिल्म देखकर दर्शक रो पड़े थे।
फिल्म में 1989-1990 की कहानी दिखाई गई थी कि कैसे इस्लामिक आतंकवादियों ने कश्मीरी हिंदुओं खासकर पंडितो का कत्लेआम किया था और उन्हें जान बचाकर अपना सबकुछ छोड़कर कश्मीर से भागने पर मजबूर किया था।
'द कश्मीर फाइल्स' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 3.55 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। लेकिन पॉजिटिव माउथ पब्लिसिटी की बदौलत इस फिल्म ने पहले हफ्ते में 97.30 करोड़ रुपए कूट लिए थे। फिल्म 7 हफ्ते तक सिनेमाघरों में चली और इसने भारत में लाइफटाइम 252.90 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी।
अगर फिल्म के बजट के मुकाबले इसके कलेक्शन को देखा जाए तो यह 12.64 गुना था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 232.90 करोड़ रुपए का प्रॉफिट दिया था। इसे अगर प्रतिशत में देखा जाए तो यह 1162 फीसदी होता है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

