धुरंधर फिल्म पाकिस्तान विवाद: रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की धुरंधर फिल्म से पाकिस्तान बौखलाया। ल्यारी इलाके को आतंकी अड्डा दिखाने पर सिंध सरकार ने मेरी ल्यारी फिल्म बनाने का ऐलान किया। शरजील मेमन बोले- ल्यारी अमन की पहचान।
पूरी दुनिया में जहां डायरेक्टर आदित्य धर की स्पाय एक्शन ड्रामा फिल्म 'धुरंधर' की धुआंधार कमाई हो रही है तो वहीं पाकिस्तान इससे बौखलाया हुआ है। वहां 'धुरंधर' को एंटी-पाकिस्तान फिल्म माना जा रहा है। पाकिस्तान का आरोप है कि यह फिल्म उनकी गलत छवि दिखाती है। खासकर पाकिस्तान की सिंध सरकार ने रणवीर सिंह स्टारर फिल्म में दिखाई गई रहमान डकैत के इलाके ल्यारी की कहानी पर आपत्ति जताई है। उनके मुताबिक़, ल्यारी फिल्म में दिखाए गए खून खराबे की नहीं, बल्कि अमन और शांति की पहचान है और वे यह दिखाने के लिए ल्यारी पर एक फिल्म बना रहे हैं, जिसे वर्ल्डवाइड रिलीज किया जाएगा।
पाकिस्तान में बन रही ल्यारी पर फिल्म
बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ल्यारी की कहानी दुनिया के सामने रखने के लिए 'मेरी ल्यारी' नाम से फिल्म बना रहा है। ल्यारी पाकिस्तान के सिंध प्रांत में कराची के दक्षिण-पश्चिम हिस्से में स्थित है। सिंध सरकार ने इस फिल्म को लेकर मेकर्स का समर्थन किया है। सिंध के प्रांतीय मंत्री शरजील मेमन ने इस फिल्म को लेकर अपने एक बयान में दावा किया कि वे इस फिल्म को इंटरनेशनल लेवल पर रिलीज करेंगे। उन्होंने भारत पर ल्यारी का दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया और कहा कि यह क्षेत्र हिंसा का नहीं, बल्कि संस्कृति, अमन और साहस का प्रतीक है। उन्होंने यह कहा कि यह फिल्म अगले महीने रिलीज होगी और ल्यारी की असली पहचान से दुनिया को रूबरू कराएगी।
ल्यारी और फिल्म ‘धुरंधर’ के बारे में
ल्यारी पाकिस्तान का वह इलाका है, जहां से चुनाव जीतकर बेनजीर भुट्टो वहां की प्रधानमंत्री बनी थीं। 'धुरंधर' की कहानी के मुताबिक़, ल्यारी आतंक का अड्डा है, जहां रहमान डकैत जैसे गैंगस्टर ने अपनी हुकूमत चलाई है। फिल्म में अक्षय खन्ना ने रहमान डकैत की भूमिका निभाई है, जो बताती है कि असल में वह कितना खूंखार और बेरहम आतंकी था। 5 दिसंबर को रिलीज हुई 'धुरंधर' में अक्षय खन्ना के अलावा रणवीर सिंह, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन जैसे कलाकारों ने भी महत्वपूर्ण रोल निभाए हैं। यह फिल्म भारत में 300 करोड़ के आंकड़े के करीब पहुंच गई है तो वहीं वर्ल्डवाइड 450 करोड़ रुपए की कमाई का आंकड़ा पार कर गई है।
