- Home
- Entertainment
- Bollywood
- पाकिस्तान से आई सीमा हैदर को आखिर क्यों रॉ एजेंट बनाना चाहते हैं फिल्म मेकर, बस यहां फंसा हैं पेंच
पाकिस्तान से आई सीमा हैदर को आखिर क्यों रॉ एजेंट बनाना चाहते हैं फिल्म मेकर, बस यहां फंसा हैं पेंच
एंटरटेनमेंट डेस्क । पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर ( Seema Haider ) अब बॉलीवुड फिल्मों में नज़र आएंगी । कथित तौर पर सीमा से मिलने जानी फायरफॉक्स प्रोडक्शन हाउस की टीम ने मुलाकात करके उनका ऑडिशन लिया है। सीमा हैदर की तरफ से कोई कंफर्मेशन नहीं की गई है।

सीमा हैदर की पॉप्युलैरिटी को भुनाने के लिए फिल्म मेकर ने अपनी जुगत लगाना शुरू कर दिया है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि एक बॉलीवुड टीम ने उनसे एक्टिंग के लिए कॉन्टेक्ट किया है।
सीमा हैदर को रॉ एजेंट की भूमिका ऑफर की गई है। इसके ऑडिशन के लिए बॉलीवुड प्रोडक्शन हाउस की एक टीम सीमा से मिलने पहुंची थी।
जानकारी के मुताबिक जानी फायरफॉक्स प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म के लिए ग्रेटर नोएडा में सीमा का ऑडिशन लिया है ।कथित तौर पर फिल्म मेकर जयंत सिन्हा और भरत सिंह ने उनका ऑडिशन लिया था।
सीमा हैदर को उदयपुर के दर्जी कन्हैया लाल की नृशंस हत्या पर बेस्ड मूवी "ए टेलर मर्डर स्टोरी" में लीड रोल ऑफर किया गया है।
बहरहाल सीमा हैदर के खिलाफ इस समय कई एजेंसियां जांच कर रहीं हैं। उन पर पाकिस्तानी जासूस होने का संदेह जताया गया है।
सीमा हैदर के खिलाफ यूपी एटीएस भी सघन पूछताछ कर रही है। इस एजेंसी से हरी झंडी मिलने के बाद ही वे किसी प्रपोजल को एक्सेप्ट कर पाएंगी ।
ये भी पढें-
Gadar 2 Song Out : 'मैं निकला गड्डी ले के' गाना रिलीज, रोमांटिक हुए सनी देओल-अमीषा पटेल
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।