सार
OMG 2 11 अगस्त को सिनेमा घरों में रिलीज हो गई। इस फिल्म को सेंसर बोर्ड द्वारा मिले A सर्टिफिकेट और हिंदू धार्मिक संगठनों के विरोध के बीच पंकज त्रिपाठी ने Asianetnews हिंदी के जरिये एक बहुत बड़ी बात कह दी।
भोपाल. अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की बहुप्रतिक्षित फिल्म ओह माय गॉड-2(OMG 2) 11 अगस्त को सिनेमा घरों में रिलीज हो गई। इस फिल्म को सेंसर बोर्ड द्वारा मिले A सर्टिफिकेट और हिंदू धार्मिक संगठनों के विरोध के बीच पंकज त्रिपाठी ने Asianetnews हिंदी के जरिये एक बहुत बड़ी बात कह दी। पढ़िए क्या बोले पंकज त्रिपाठी….
फिल्म को सेंसर बोर्ड द्वारा मिले A सर्टिफिकेट पर पंकज त्रिपाठी ने कही ये बात
OMG 2 को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन(CBFC) द्वारा A सर्टिफिकेट को लेकर भी पंकज त्रिपाठी शॉक्ड हैं। वे अपनी फीलिंग बयां करते हैं-यह मेरे सरप्राइज है। जब फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ी थी, फिल्म बनाई गई, तब सबकुछ क्लियर था। पर ठीक है। अब जो होता है, हमारे हाथ में तो था नहीं। वैसे यह सिर्फ हमारी ही बात नहीं है, पहले फिल्म को देखें और फिल्म मूल्यांकन करें। फिर अपनी कोई राय बनाएं।
बता दें कि A सर्टिफिकेट मिलने से यह फिल्म 18 साल से नीचे की उम्र के बच्चे नहीं देख पाएंगे। फिल्म को A सर्टिफिकेट देने पर सदगुरु ने भी हैरानी जताई है।
OMG 2 से जुड़ी धार्मिक कंट्रोवर्सी पर बोले पंकज त्रिपाठी
अब फिल्म आ गई है, आप लोग भी देख लीजिए। जो लोग फिल्म का विरोध कर रहे हैं, पहले वे फिल्म देखें फिर अपनी राय बनाएं, सुनी-सुनाई राय न बनाएं।
दरअसल, फिल्म में कुछ आपत्तिजनक सीन्स होने को लेकर मप्र के उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर के पुजारी महेश शर्मा ने उसका विरोध किया है। यह फिल्म उज्जैन में भी शूट हुई है।
बता दें कि फिल्म में अक्षय कुमार के साथ पंकज त्रिपाठी अहम भूमिका में हैं। फिल्म में यौन शिक्षा जैसे संवेदनशील विषय पर बात की गई है। फिल्म 'OMG 2' 2012 में रिलीज हुई 'ओह माय गॉड' का सीक्वल है।
फिल्म में पंकज त्रिपाठी एक छोटे शहर के शिव भक्त कांति मुद्गल के रोल में नजर आ रहे हैं। वहीं फिल्म में अक्षय कुमार भगवान शिव के रोल में हैं।
यह भी पढ़ें
OMG 2 Movie Review: अक्षय कुमार-पंकज त्रिपाठी की लाजवाब एक्टिंग, 1 खास मैसेज देती है फिल्म
appu Ki Ultan Paltan की रज्जो ने हप्पू सिंह को लेकर ये क्या कह दिया?