Param Sundari Day 2 Collection: परम सुंदरी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार दूसरा दिन बिताया। दो दिन में ही यह जान्हवी कपूर की 5 सबसे कमाऊ फिल्मों में शामिल हो गई है। शानदार ग्रोथ और पॉजिटिव रिव्यू से तीसरे दिन रिकॉर्ड कमाई की उम्मीद है।

Janhvi Kapoor Top 5 Highest Grossing Movies: जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'परम सुंदरी' की कमाई में दूसरे दिन लगभग 24 फीसदी से ज्यादा की ग्रोथ देखने को मिली। तुषार जलोटा के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण 'स्त्री' (फ्रेंचाइजी) और 'छावा' जैसी ब्लॉकबस्टर फ़िल्में देने वाले दिनेश विजान ने मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले किया है। फिल्म को क्रिटिक्स की सराहना मिली तो वहीं ऑडियंस भी इसकी खूब तारीफ़ कर रही है और पॉजिटिव माउथ पब्लिसिटी का असर बॉक्स ऑफिस पर देखने को भी मिल रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि तीसरे दिन रविवार की छुट्टी का फायदा इस फिल्म को मिल सकता है और लंबी छलांग लगा सकती है।

'परम सुंदरी' ने दूसरे दिन कितनी कमाई की?

ट्रेड ट्रैकर वेबसाइट sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक़, रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा 'परम सुंदरी' ने पहले दिन भारत में लगभग 7.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। पॉजिटिव माउथ पब्लिसिटी की बदौलत फिल्म ने दूसरे दिन लगभग 24 फीसदी की ग्रोथ के साथ करीब 9 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। दो दिन में इस फिल्म का कुल कलेक्शन करीब 16.25 करोड़ रुपए पहुंच गया है।

इसे भी पढ़ें : आ गई तारीख, OTT पर कब और कहां देख सकते हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा-जाह्नवी कपूर की ‘परम सुंदरी’

जान्हवी कपूर की पांचवीं सबसे कमाऊ फिल्म बनी 'परम सुंदरी'

'परम सुंदरी' दो दिन की कमाई के बाद जान्हवी कपूर की पांचवीं सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है। खास बात यह है कि अकेले दूसरे दिन की कमाई के आंकड़े से ही इस फिल्म ने उनकी 'इससे पहले तक की पांचवी सबसे कमाऊ फिल्म 'उलझ' को नीचे धकेल दिया है। 'उलझ' ने लाइफटाइम 8.30 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।

जान्हवी कपूर की 5 सबसे कमाऊ फ़िल्में

रैंकफिल्मरिलीज का साललाइफटाइम कमाई
1धड़क201874.19 करोड़ रुपए
2देवरा पार्ट 1 (हिंदी वर्जन)202467.24 करोड़ रुपए
3मिस्टर एंड मिसेज माही202436.28 करोड़ रुपए
4रूही202123.25 करोड़ रुपए
5परम सुंदरी202516.25 करोड़ रुपए (पहले 2 दिन में)

सिद्धार्थ मल्होत्रा की टॉप 5 फ़िल्में

रैंकफिल्मरिलीज का साललाइफटाइम कमाई
1एक विलेन2014105.62 करोड़ रुपए
2ब्रदर्स201582.47 करोड़ रुपए
3कपूर एंड संस201673.29 करोड़ रुपए
4स्टूडेंट ऑफ दि ईयर201270 करोड़ रुपए
5मरजावां201947.78 करोड़ रुपए