सार

परिणीता ने कहा कि मुझे स्टूडियो की याद आती है, जिम में रहकर अमरजोत जी की तरह गेटअप पाने की पूरी कोशिश कर रही हूं। यह बहुत टफ है। लेकिन इम्तियाज़ सर आपके लिए कुछ भी कर सकती हूं। हालांकि अभी बहुत कुछ करना बाकी है। चलो यह करते हैं।"

एंटरटेनमेंट डेस्क : एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने सोमवार को अपने फैंस और फॉलोअर्स को जिम में वर्कआउट करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने एक स्पेशल नोट भी शेयर किया है । इसमें उन्होंने इम्तियाज अली की अगली फिल्म चमकीला ( Imtiaz Ali's film Chamkila) में अपने किरदार के बारे में बात की है ।

परिणीता चोपड़ा ने शेयर किया वीडियो

एक वीडियो शेयर करते हुए इश्कजादे एक्ट्रेस ने चमकीला में अपने कैरेक्टर के बारे में बात की है। उन्होंने अपनी भूमिका के लिए 15 केजी वजन बढ़ाने के बारे में खुलासा किया है, इस फिल्म में परिणीता  दिवंगत पंजाबी फोक सिंगर अमरजोत कौर की भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने नोट में लिखा था, "मैंने इस साल रहमान सर के स्टूडियो में गाने की रिर्हसल  में 6 महीने बिताए, और चमकीला के लिए 15 केजी बढ़ाने के लिए जितना संभव हो उतना जंक फूड खा रही थी। पिछले कुछ समस से हमारा बस  खाना और म्यूजिक में ही टाइम बीत रहा है।  अब जब फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है तो परिणीता की असल लाइफ की स्टोरी बिल्कुल अलग है।

परिणीता ने कहा कि मुझे स्टूडियो की याद आती है, जिम में रहकर अमरजोत जी की तरह गेटअप पाने की पूरी कोशिश कर रही हूं। यह बहुत टफ है। लेकिन इम्तियाज़ सर आपके लिए कुछ भी कर सकती हूं। हालांकि अभी बहुत कुछ करना बाकी है। चलो यह करते हैं।"

पोस्ट पढ़ें:

 

View post on Instagram
 

 

 

इम्तियाज अली बना रहे बायोपिक

इस साल की शुरुआत में, इम्तियाज अली ने एक टीज़र के साथ अपने नए प्रोजेक्ट का ऐलान किया था। अली इस समय दिवंगत सिंगर अमर सिंह चमकीला की बायोपिक के प्रोजेक्ट में विजी हैं । अमर सिंह की 1988 में 27 साल की उम्र में हत्या कर दी गई थी। अमर सिंह चमकीला उस समय पंजाब के सबसे पॉप्युलर सिंगर थे। दिलजीत दोसांझ  इस मूवी में लीड रोल में हैं। वहींं परिणीति चोपड़ा ने पंजाबी फोक सिंगर अमरजोत कौर का किरदार  अदा किया है।  

लीड रोल में हैं दिलजीत दोसांझ

इसकी टीज़र की शुरुआत इस टेक्स्ट से होती है, पंजाब का सबसे ज्यादा रिकॉर्ड बेचने वाला कलाकार। 27 साल की उम्र में निधन" । टीज़र के अंत में, हमें दिलजीत दोसांझ की एक झलक देखने को मिलती है, जो अमर सिंह चमकीला के रूप में जनता को संबोधित कर रहे हैं।

रहमान, अली आए साथ

अमर सिंह चमकीला का डायरेक्शन इम्तियाज अली ने किया है और फिल्म का म्यूजिक एआर रहमान ने तैयार किया है। यह फिल्म 2024 में स्ट्रीमिंग दिग्गज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। इम्तियाज अली और एआर रहमान इससे पहले रॉकस्टार, हाईवे, तमाशा जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें-

क्या ये है अभिषेक बच्चन का Aishwarya Rai से अलग होने का इशारा, नेटीजन्स ने किया इस तरह रिएक्ट