सार
'गदर 2' ( Gadar 2) मूवी पूरे देश में धूम मचा रही है। हालांकि सनी देओल के संसदीय क्षेत्र के लोग ये मूवी नहीं देख पा रहे हैं। गुरुदासपुर में एक भी सिनेमाघर नहीं है, इस वजह से यहां की जनता में भारी रोष है।
एंटरटेनमेंट डेस्क । सनी देओल ( Sunny Deol ) की फिल्म 'गदर 2' ( Gadar 2) सिनेमाघरों में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। हालांकि, सनी के संसदीय क्षेत्र गुरदासपुर के निवासी बड़े पर्दे पर ब्लॉकबस्टर फिल्म देखने का सुख नहीं ले पा रहे हैं।
सनी देओल के संसदीय क्षेत्र में नहीं है थिएटर
गुरदासपुर सनी देओल का संसदीय क्षेत्र है। लेकिन यहां के लोगों को ना सुविधाएं मिल रही हैं, वहीं वे बड़े पर्दे पर अपने सांसद और एक्टर को नहीं देख पाने पर निराशा जता रहे हैं। गदर 2 स्टार सनी देओल के संसदीय क्षेत्र गुरदासपुर में एक भी सिनेमाघर नहीं है। यही वजह है कि लोग ये मूवी सिनेमाघरों में नहीं देख पा रहे हैं ।
सनी देओल से मांगा इस्तीफा
गुरदासपुर के लोगों ने सनी देओल के खिलाफ अपनी नाराजगी जताई है । मीडिया से बात करते हुए कहा कि एक निवासी ने कहा, "सनी देओल गुरदासपुर के लोगों के प्रति सिम्पैथी नहीं बटोर पाए हैं। उन्हें सांसद के रूप में अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए और केवल अपने फिल्मी करियर पर फोकस करना चाहिए।"
गुरदासपुर के एक निवासी ने कहा, ''गुरदासपुर में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन सनी देओल कभी यहां नहीं आते।''
सनी देओल के लापता होने के लगे पोस्टर
इससे पहले गुरदासपुर निवासियों ने कहा था कि उनके सांसद सनी देयोल ने निर्वाचन क्षेत्र का दौरा नहीं किया है। यहां कोई काम नहीं कराया है । उन्होंने कहा था कि उन्हें उन्हें अपना सांसद चुनने का अफसोस है।
2020 में पठानकोट में रेलवे स्टेशन के पास सनी देओल के 'मिसिंग' पोस्टर देखे गए थे। दीवारों पर लगे पोस्टरों पर लिखा गया था। गुमशुदा की तलाश सांसद सनी देओल।
गुरदासपुर की जनता अपने सांसद सनी देओल से सेटिसफाई नहीं हैं । उनका दावा है कि पूरा इलाका जलमग्न है, फिर भी सनी देओल को लोगों के मुद्दों को सुलझाने की फुरसत नहीं है। वे अपनी मूवी के प्रमोशन में बिजी हैं। बता दें कि सनी देओल गुरदासपुर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद हैं ।
ये भी पढ़ें-
Ghoomar Movie Review: अभिषेक बच्चन का मास्टर स्ट्रोक, इन 6 वजह से जरूर देखें फिल्म