Piyush Pandey Funeral में Amitabh Bachchan और अभिषेक पहुंचे, जहां इला अरुण अपने भाई को विदा करते वक्त भावुक नजर आईं। 70 वर्षीय दिग्गज एड गुरु का निधन निमोनिया से हुआ था। देशभर से सितारों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

Piyush Pandey Funeral: ऐड गुरु पीयूष पांडे का अंतिम संस्कार शनिवार (25 अक्टूबर) को मुंबई में हुआ। उनकी अंतिम यात्रा में कई सेलेब्स दिखाई दिए। इनमें अशोक पंडित, मनोज पहवा आदि शामिल हैं। महानायक अमिताभ बच्चन भी बेटे अभिषेक के साथ अपने खास दोस्त को अंतिम विदाई देने उनके घर पहुंचे। पीयूष की अंतिम यात्रा से कुछ तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें अमिताभ बच्चन को उनके फैमिली मेंबर्स से मिलते और उन्हें संतवा देते देखा जा सकता है। अभिषेक भी अपने पिता के साथ पांडे परिवार के दुख में शामिल होते नज़र आ रहे हैं।

अमिताभ बच्चन-अभिषेक बच्चन ने दी पीयूष पांडे को श्रद्धांजलि

अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन ने पीयूष पांडे के घर पहुंचकर उनकी भांजी और इला अरुण की बेटी इशिता अरुण से बात की और उन्हें सांत्वना दी। फिर जब एक अन्य शख्स ने उनसे मुलाक़ात की तो उन्होंने उससे भी हाथ जोड़कर मुस्कराते हुए बात की। पीयूष पांडे को श्रद्धांजलि देने के बाद बिग बी और अभिषेक वहां से अलग-अलग कार में रवाना हो गए। इससे पहले शुक्रवार को जैसे ही पांडे के निधन की खबर अमिताभ बच्चन को मिली, उन्होंने अपने ब्लॉग के जरिए उन्हें याद किया था। बिग बी ने अपने ब्लॉग में पीयूष पांडे को बेहद मिलनसार दोस्त और मार्गदर्शक बताया था और लिखा था, "हमारे पास दुख जाहिर करने के लिए शब्द नहीं हैं।"

View post on Instagram

पीयूष पांडे की अंतिम यात्रा में बहन इला अरुण का बुरा हाल

पीयूष पांडे को अंतिम विदाई देते वक्त उनकी बहन इला अरुण का बुरा हाल दिखा। इस मौके से उनका भी एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें फूट-फूटकर रोते देखा जा सकता है। इला अरुण को शुक्रवार को जब अपने भाई के निधन की खबर मिली थी, तब भी बुरी तरह टूट गई थीं। इला ने भारी मन से सोशल मीडिया पर लिखा था, "प्रियजनों, मैं बेहद दुख के साथ यह सूचित कर रही हूं कि हमने अपने प्यारे और महान भाई पीयूष पांडे को खो दिया है।"

View post on Instagram

कब हुआ ऐड गुरु पीयूष पांडे का निधन

शुक्रवार (24 अक्टूबर) को पीयूष पांडे ने दुनिया को अलविदा कहा। वे 70 साल के थे और कई हफ़्तों से निमोनिया से जूझ रहे थे। पीयूष ने पल्स पोलियो के 'दो बूंद जिंदगी' से लेकर कैडबरी का 'कुछ खास है' समेत कई पॉपुलर विज्ञापन लिखे थे। दूरदर्शन का पॉपुलर सॉन्ग 'मिले सुर मेरा तुम्हारा' के राइटर भी पीयूष पांडे थे। फिल्म 'मद्रास कैफे' से उन्होंने एक्टिंग डेब्यू भी किया था, जो 2013 में रिलीज हुई थी। 2016 में भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया था। 2024 में लंदन इंटरनेशनल अवॉर्ड्स के दौरान उन्हें लीजेंड अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।