सार

एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने खुलासा किया है कि उन्होंने कोविड -19 के लिए पॉजिटिव टेस्ट किया है। उन्होंने कोविड की पहली लहर के दौरान साल 2020 में कोरोना वारियर्स के सम्मान में थाली पीटने वाला एक वीडियो भी शेयर किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Pooja Bhatt announced to be covid positive । बॉलीवुड एक्ट्रेस और डायरेक्टर पूजा भट्ट ( Pooja Bhatt) कोरोना संक्रमित हो गई हैं । एक्ट्रेस ने शुक्रवार को ट्विटर पर खुलासा किया कि उन्होंने पहली बार कोविड-19 का टेस्ट किया है। इस दौरान उन्होंने ट्विटर पर कई फॉलोअर्स को रिप्लाई भी किया है ।

एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने खुलासा किया है कि उन्होंने कोविड -19 के लिए पॉजिटिव टेस्ट किया है। उन्होंने कोविड की पहली लहर के दौरान साल 2020 में कोरोना वारियर्स के सम्मान में थाली पीटने वाला एक वीडियो भी शेयर किया है।

 

 

 

PM Modi की मुहिम पर किया रिएक्ट

एक ट्विटर यूजर ने एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "तीन साल पहले आज के ही दिन पीएम मोदी की अपील भारतीय लोग बर्तन पीटकर कोरोना वायरस को देश से भगा रहे थे!" इस पर कमेंट करते हुए पूजा ने लिखा, 'और ठीक 3 साल बाद, मैंने पहली बार पॉजिटिव टेस्ट किया है। लोगों को मास्क पहनाओ ! कोविड अभी भी मौजूद है। ये पूरी तरह से वैक्सीनेशन किए जाने के बावजूद आप तक पहुंच सकता है। उम्मीद है कि मैं जल्द ही रिकवर हो जाउंगी ।

फ्रेंडस ने जल्द रिकवर होने की कामना

उनके कई दोस्तों और फॉलोअर्स ने ट्विटर पर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की । फिल्म मेकर Onir ने कॉमेन्ट किया, "जल्दी ठीक हो जाओ पूजा। आपको प्यार और गुड एनर्जी भेज रहा है," एक्ट्रेस ने इस पर रिप्लाई करते हुए कहा, “Ahhh! Thank you Onir!” वहीं एक ट्विटर यूजर ने उन्हें लिखा, “Be well soon, Pooja।

पूजा भट्ट का वर्क फ्रंट

पिछले साल पूजा एक थ्रिलर Chup: Revenge of The Artist में नजर आई थीं । वह इससे पहले महेश भट्ट की फिल्म सड़क 2 और एक वेब शो बॉम्बे बेगम में भी नजर आई थीं।

किरण खेर भी हुई कोरोना पॉजिटिव

हाल ही में, एक्टर और पॉलीटीशियन किरण खेर भी कोरोना पॉजिटिव होने की बात कही थी। 70 वर्षीय एक्ट्रेस ने सोमवार शाम को ट्विटर पर एक पोस्ट में ये खबर शेयर की थी। खेर ने उनके कॉन्टेक्ट में आने वाले सभी लोगों से जांच कराने की रिक्वेस्ट की थी । उसने ट्वीट किया, “मैंने कोविड के लिए पॉजिटिव टेस्ट किया है। इसलिए जो कोई भी मेरे संपर्क में आया है, प्लीज अपना टेस्ट कराएं।”

भारत में कोरोना के एक्टिव केस

पीटीआई की रिपोर्ट है कि मंगलवार को अपडेट किए गए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत ने कोरोनोवायरस के नए मामलों की संख्या 699 है। एक्टिव मामले बढ़कर 6,559 हो गए है। बीते दिन दो मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,808 हो गई है।

ये भी पढ़ें -

स्वरा भास्कर अब समझ रहीं खुद को 'रानी', देखें फहाद अहमद की दुल्हनियां की स्पेशल PHOTOS