प्रीति जिंटा की वो 4 फिल्में, जो कभी नहीं हो पाईं रिलीज
प्रीति जिंटा की कई फिल्में अधूरी रह गईं, जानिए कौन सी फिल्में रिलीज नहीं हो पाईं और क्यों। रिलीज से पहले ही बंद हुईं प्रीति की फिल्में।
15

Image Credit : Social Media
हर पल
फिल्म हर पल में लीड रोल में प्रीति जिंटा नजर आने वाली थीं। इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई थी, लेकिन यह कभी रिलीज नहीं हो पाई।
25
Image Credit : Social Media
ता रा रम पम
फिल्म ता रा रम पम से प्रीति जिंटा अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली थीं, लेकिन यह फिल्म कभी रिलीज नहीं हो पाई।
35
Image Credit : Social Media
जय रामजी
इस लिस्ट में फिल्म जय रामजी का नाम भी शामिल है। इसमें प्रीति लीड रोल में दिखाई देने वाली थीं, लेकिन किसी समस्या से यह कभी रिलीज नहीं हो पाई।
45
Image Credit : Social Media
कमाल कईला राजा
फिल्म कमाल कईला राजा का नाम भी इस लिस्ट में है। इस फिल्म की प्रीति ने शूटिंग भी की, लेकिन यह कभी रिलीज नहीं पाई।
55
Image Credit : Social Media
लाहौर 1947
वहीं प्रीति जिंटा, सनी देओल की फिल्म लाहौर 1947 में दिखाई देने वाली थीं। यह फिल्म जून 2025 में आने भी होने वाली थी, लेकिन फिर इसकी रिलीज का कोई अपडेट नहीं आया।
Latest Videos