- Home
- Entertainment
- Bollywood
- प्रेम चोपड़ा के 8 एवरग्रीन डायलॉग्स, जो याद दिलाते हैं 70-80 के दशक का जमाना
प्रेम चोपड़ा के 8 एवरग्रीन डायलॉग्स, जो याद दिलाते हैं 70-80 के दशक का जमाना
बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर विलेन प्रेम चोपड़ा 90 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 23 सितंबर 1935 को लाहौर में हुआ था। 70-80 की ज्यादातर फिल्मों में नजर आए प्रेम चोपड़ा अपनी डायलॉग डिलिवरी के लिए भी फेमस रहे हैं। आज भी उनके डायलॉग्स पसंद किए जाते हैं।
फिल्म कटी पतंग
मैं जो आग लगाता हूं, उसे बुझाना भी जानता हूं। (1970 में आई प्रेम चोपड़ा की फिल्म कटी पतंग से उनका ये डायलॉग काफी फेमस हुआ था)
फिल्म बॉबी
प्रेम नाम है मेरा... प्रेम चोपड़ा (1973 में आई फिल्म बॉबी में प्रेम चोपड़ा द्वारा बोला गया ये डायलॉग खूब फेमस हुआ था। आज भी उनका ये डायलॉग बच्चे-बच्चे को याद है।)
फिल्म अली बाबा चालीस चोर
बादशाहों का अंदाजा बहुत कम गलत होता है और जब गलत होता है तो वो बादशाह नहीं रहते। (1980 में आई फिल्म अली बाबा चालीस चोर से प्रेम चोपड़ा का ये डायलॉग भी काफी फेमस हुआ था।)
फिल्म सौतन
मैं वो बला हूं, जो शीशे से पत्थर को तोड़ता हूं। (प्रेम चोपड़ा की 1983 में आई फिल्म सौतन का ये डायलॉग भी आज भी लोगों को पसंद आता है।)
ये भी पढ़ें... प्रेम नाम है मेरा...प्रेम चोपड़ा... कहानी विलेन के उस नापसंद डायलॉग की, जिसने उसे मशहूर कर दिया
फिल्म आग का गोला
शराफत और ईमानदारी का सर्टिफिकेट ये दुनिया सिर्फ उन्हें देती है, जिनके पास दौलत होती है। (1989 में आई फिल्म आग का गोला में प्रेम चोपड़ा ने शानदार डायलॉग बोला था, जिसे आज भी लोग पसंद करते हैं।)
फिल्म दूध का कर्जा
बात जब अपनी मौत पर आती है ना तो सारी खिड़कियां खुल जाती हैं (प्रेम चोपड़ा की 1990 में आई फिल्म दूध का कर्जा में उनका ये डायलॉग की खूब पॉपुलर हुआ।)
फिल्म खिलाड़ी
अगर अपोजिशन जनता को भाषण देती है तो हम जनता को राशन देंगे। (1992 की फिल्म खिलाड़ी में प्रेम चोपड़ा भी थे। फिल्म से उनका ये डायलॉग बेहद पॉपुलर हुआ था।)
ये भी पढ़ें... 250 रेप सीन देने वाला विलेन, जो ना चाहकर भी पर्दे पर करता था गंदा काम!
फिल्म दूल्हे राजा
नंगा खाएगा क्या और निचोड़ेगा क्या। (1998 में आई फिल्म दूल्हे राजा के इस डायलॉग ने प्रेम चोपड़ा को मशहूर कर दिया था। इसे आज भी फैन्स सुनना पसंद करते हैं।)