प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की संगीत सेरेमनी में धमाकेदार डांस किया। देसी-विदेशी गानों पर थिरकते दोनों ने महफ़िल लूट ली। देखें वायरल वीडियो और तस्वीरें।
एंटरटेनमेंट डेस्क । प्रियंका चोपड़ा इस समय अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी को फुल एंजॉय कर रही हैं। अब तो उनके पति निक जोनास भी शादी मे शामिल होने के लिए भारत पहुंच गए हैं। अब इस घर से खूब सारे वीडियो और तस्वीरें ऑनलाइन वायरल हो रही हैं। बीते दिन गुरुवार को नीलम और सिद्धार्थ की शादी में म्यूजिक सेरेमनी का आयोजन किया गया । इसमें दूल्हा- दुल्हन ने खूब मस्ती और डांस किया ।इंटरटेनमेंट पर वायरल हो रहे चोपड़ा फैमिली के डांस वीडियो
सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। एक ऐसी ही क्लिप जिसमें प्रियंका निक जोनास, नीलम और फैमिली के दूसरे मेंबर खूब डांस करते दिख रहे हैं । वहीं एक अन्य क्लिप में निक को गाते हुए भी देखा गया, जिसने इस महफिल की शान को और बढ़ा दिया है।
