- Home
- Entertainment
- Bollywood
- देश की सबसे महंगी हीरोइन, अगली 2 फिल्मों की फीस अक्षय कुमार की कई मूवीज की कमाई से ज्यादा?
देश की सबसे महंगी हीरोइन, अगली 2 फिल्मों की फीस अक्षय कुमार की कई मूवीज की कमाई से ज्यादा?
प्रियंका चोपड़ा इंडियन फिल्मों में वापसी कर रही हैं! 'कृष 4' और SSMB29 में मोटी फीस लेकर बन सकती हैं सबसे महंगी एक्ट्रेस।

इंटरनेशनल स्टार प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर इंडियन फिल्मों में वापसी कर रही हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें आगे देश की दो सबसे महंगी फिल्मों में देखा जाएगा और इनके लिए उनकी फीस इतनी है कि वे इंडिया की सबसे महंगी एक्ट्रेस बन गई हैं।
ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो प्रियंका चोपड़ा ने ऋतिक रोशन के साथ उनकी अगली फिल्म 'कृष 4' जॉइन कर ली है।कहा जा रहा है कि वे इस फ्रेंचाइजी में प्रिया के रोल में वापसी करेंगी, जो वे पिछली दो फिल्मों में निभा चुकी हैं।
ऋतिक रोशन ने सिर्फ लीड एक्टर ही नहीं, बल्कि इसके डायरेक्शन का जिम्मा भी उठाने का फैसला लिया है। वे इस फिल्म में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। संभवतः इसी सिलसिले में हाल ही में उन्होंने न्यू जर्सी में प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस से मुलाक़ात की। कहा जा रहा है कि ऋतिक ने प्रियंका को 'कृष 4' ऑफर की और एक्ट्रेस ने इसके लिए हामी भी भर दी है।
अभी तक 'कृष 4' में प्रियंका चोपड़ा की एंट्री की पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन मीडिया में उनकी फीस को लेकर कयास लगने लगे हैं। Siasat.com की एक रिपोर्ट की मानें तो 'कृष 4' के लिए प्रियंका की फीस 20 करोड़ से 30 करोड़ रुपए तक हो सकती है।
प्रियंका चोपड़ा अगर 'कृष 4' में लौट रही हैं तो यह उनकी दूसरी कमबैक फिल्म होगी। इससे पहले वे डायरेक्टर एस.एस. राजामौली की फिल्म SSMB29 साइन कर चुकी हैं, जिसकी शूटिंग जारी है।
रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है महेश बाबू स्टारर 'SSMB29' के लिए प्रियंका चोपड़ा की फीस तकरीबन 30 करोड़ रुपए है। यह वो रकम है, जो आज तक किसी इंडियन एक्ट्रेस को किसी फिल्म के लिए नहीं मिली है।
अगर दोनों फिल्मों के लिए प्रियंका चोपड़ा की फीस जोड़ ली जाए तो ये 60 करोड़ के आसपास होती है, जो अक्षय कुमार की कई फिल्मों की कमाई से ज्यादा है। इनमें 'खेल खेल में' (40.36 CR), सरफिरा (22.13 CR), 'बड़े मियां छोटे मियां' (59.17 CR), 'मिशन रानीगंज' (33.74 CR) आदि शामिल हैं, जो हाल ही के सालों में रिलीज हुई हैं।
अब बात प्रियंका चोपड़ा की दोनों कमबैक फिल्मों के बजट की कर लेते हैं। अगर इन पर खर्च की जा रही रकम को लेकर आ रहे कयासों पर ध्यान दें तो ये इंडियन सिनेमा की सबसे महंगी फिल्मों में शामिल हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो ऋतिक रोशन स्टारर 'कृष 4' का बजट लगभग 700 करोड़ रुपए तक जा रहा है तो वहीं महेश बाबू स्टारर SSMB29 का निर्माण लगभग 1000 करोड़ रुपए में हो रहा है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

