छलका प्रियंका चोपड़ा का दर्द, बताया बॉलीवुड में आखिर किस बात से डर गई थीं?
- FB
- TW
- Linkdin
उन्होंने यह भी कहा कि इसके चलते वे घबरा गई थीं। प्रियंका ने कहा कि यह 2008 की बात है। उस वक्त उनके पास एक मैगजीन का कवर था, जिसमें उनके चेहरे पर फिनिश्ड लिखा हुआ था।
बकौल प्रियंका, "मैं घबरा गई थी, मेरी मां घबरा गई थीं। वे मेरे पास आतीं और कहतीं-'तुम जल्दी ही 30 की होने जा रही हो। यह इस इंडस्ट्री में पुराना है। वे 20 साल की लड़की के साथ काम करना चाहते हैं। इसलिए अगर तुम खुद को यहां बनाए रखना चाहती हो तो तुम्हे इनकम के सोर्सेस के बारे में सोचने की जरूरत है।" प्रियंका की मानें तो मां के साथ हुई इसी बातचीत के बाद उन्होंने प्रोडक्शन में आने का फैसला लिया था।
एक वक्त पर प्रियंका की 6 फ़िल्में बैक टू बैक फ्लॉप हुई थीं। उन्होंने उस दौर को याद किया और कहा, "जब उन 6 फिल्मों का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा तो मैं डर गई थी। मैं नेपो बेबी नहीं हूं।"
बकौल प्रियंका, "मुझे वैसा सपोर्ट नहीं था, जैसा कि बॉलीवुड फिल्मों में बड़े पैमाने पर मौजूद है। उनके पास कई पीढ़ियों के एक्टर्स हैं और उनके मुकाबले कई मौके पाते हैं, जो बाहर से आते हैं। आपके पास अंकल नहीं हैं, जो आपके लिए सिर्फ इसलिए फिल्म बनाएंगे, क्योंकि आपकी पिछली फिल्म नहीं चल सकी।"
प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि वे बात करने में उतनी फ्रेंडली नहीं हैं। इसलिए उन्हें हमेशा इस बात की चिंता रहती थी कि उन्हें अगला बड़ा रोल कैसे मिलेगा।
वे कहती हैं, "आपको यह पाना है और इसके लिए आपको धक्का-मुक्की करना पसंद है। मैं बात करने में ज्यादा फ्रेंडली नहीं हूं। मुझे लगता था कि मैं फिर कभी किसी बड़ी फिल्म में कास्ट नहीं होने वाली। और यही वजह थी कि मैंने फिल्म को अपने कंधे पर ले लिया, जो कि मेरे करियर को डिफाइन करने वाली साबित हुई।"
बता दें कि प्रियंका ने जिस फिल्म को अपने कंधे पर लिया, वह मधुर भंडारकर के निर्देशन में बनी 'फैशन' थी, जिसके लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला था।
और पढ़ें…
विजय देवरकोंडा से हुआ रश्मिका मंदाना का ब्रेकअप! अब इस एक्टर को डेट कर रही एक्ट्रेस?
7 PHOTOS: 'ग़दर 2' की सकीना ने बिकिनी में दिखाए क्लीवेज, देखते ही लोग करने लगे ऐसे कमेंट
परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा की Love Story, 6 महीने से जारी है रिश्ता