शाहरुख खान की फिल्म 'किंग' के सेट पर राघव जुयाल एक एक्शन सीन के दौरान घायल हो गए। घुटने में चोट लगने के बावजूद, उन्होंने शूटिंग जारी रखी।

Raghav Juyal Injured on shah rukh khan king movie set : शाहरुख खान की फिल्म के सेट पर राघव जुयाल घायल हो गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक वे एक एक्शन सीन करते हुए अपने घुटने में चोट लगा बैठे हैं। आनन फानन में डॉक्टर की टीम को बुलाया गया, जिन्होंने एक्टर को प्राथमिक उपचार दिया। वहीं वे दर्द से कराहते हुए भी देखे गए । बावजूद इसके उन्होंने अपने हिस्से की शूटिंग रोकने के लिए मना कर दिया।

मल्टी स्टारर मूवी है शाहरुख खान की किंग

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म किंग लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। 12 स्टार से सजी ये मूवी प्रशंसकों का पूरा ध्यान अपनी ओर खींच रही है। इस मूवी की शूटिंग कुछ दिन पहले ही शुरू हुई है। राघव जुयाल को इस फिल्म में अहम भूमिका के लिए कास्ट किया गया है। पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये एक्टर सेट पर घायल हो गए हैं। हालांकि, उन्होंने शूटिंग रोकने से मना कर दिया और बहुत दर्द में भी अपने हिस्से की शूटिंग पूरी की। राघव जुआल को घुटने में लगी चोट

पिंकविला ने बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट से बताया है कि किंग के लिए एक एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान राघव जुयाल के पैर में चोट लग गई। ये घटना स्टंट के दौरान हुई, जिसमें वे बुरी तरह घायल हो गए। बताया गया है कि राघव को उसी पैर में चोट लगी है, जिसमें उन्होंने पहले घुटने की सर्जरी करवाई थी। इसके तुरंत बाद, एक ऑन-कॉल मेडिकल टीम पहुंची। सूत्रों के मुताबिक उन्हें काफी दर्द हो रहा था। डॉक्टरों ने उन्हें तत्काल पेन रिलीफ डोज दिया। इसके बाद जुआल वापस शूटिंग के लिए खड़े हो गए। एक्टर किसी भी तरह से नुकसान नहीं करना चाहते थे। इससे फिल्म की कास्ट बढ़ जाती है।

किंग में 12 से ज्यादा स्टार, सुहाना खान करेंगी बड़े पर्दे पर डेब्यू 

इस बीच, किंग को अब तक की सबसे महंगी बॉलीवुड फिल्मों में से एक माना जा रहा है। शाहरुख खान इस फिल्म में एकदम नए अवतार में नज़र आएंगे, वे किसी गैंगस्टर की भूमिका निभा सकते हैं। इस मूवी से उनकी बेटी सुहाना खान बॉलीवुड की सिल्वर स्क्रीन पर डेब्यू के लिए तैयार हैं। वहीं मूवी में दीपिका पादुकोण, रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन, जैकी श्रॉफ ( Deepika Padukone, Rani Mukerji, Abhishek Bachchan, Jackie Shroff ), अनिल कपूर, अरशद वारसी, अभय वर्मा, सौरभ शुक्ला (Anil Kapoor, Arshad Warsi, Abhay Verma, Saurabh Shukla ) भी लीड रोल में दिखेंगे।