Raid 2 Day 2 Collection: दूसरे दिन भयंकर घटी अजय देवगन की मूवी की कमाई
अजय देवगन की हालिया रिलीज फिल्म 'रेड 2' के कलेक्शन में दूसरे दिन भारी गिरावट देखी गई। शानदार ओपनिंग के बाद दूसरे दिन भले ही कलेक्शन गिरा हो, लेकिन इसने डबल डिजिट में कमाई की है। जानिए रेड 2 का ताजा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन...

'रेड 2' 2008 में रिलीज हुई फाइनेंशियल क्राइम ड्रामा 'रेड' की सीक्वल है। यह फिल्म 1 मई को मजदूर दिवस के मौके पर रिलीज हुई है।
फिल्म ने पहले दिन यानी गुरुवार को तकरीबन 19.25 करोड़ रुपए की कमाई की और 2025 की अब तक की तीसरी सबसे बड़ी बॉलीवुड ओपनर फिल्म बनी।
हालांकि, दूसरे दिन इस फिल्म की कमाई में लगभग 38.9 फीसदी की गिरावट हुई और sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो यह तकरीबन 11.75 करोड़ रुपए पर सिमट गई।
भारत में फिल्म का दो दिन का नेट कलेक्शन लगभग 31 करोड़ रुपए हो गया है। जबकि वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने ग्रॉस 39-40 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।
'रेड 2' को क्रिटिक्स रिव्यूज अच्छे मिले हैं और इसकी माउथ पब्लिसिटी भी जबरदस्त है। ऐसे में माना जा रहा है कि वीकेंड में यह फिल्म लंबी छलांग लगा सकती है।
'रेड 2' में अजय देवगन एक बार फिर इंडियन रेवेन्यू सर्विस (IRS) ऑफिसर अमय पटनायक के रोल में लौटे हैं। रितेश देशमुख इसमें विलेन मनोहर धनकड़ उर्फ़ दादा भाई के रोल में दिख रहे हैं। उनके अलावा सौरभ शुक्ला, वाणी कपूर, गोविंद नामदेव, रजत कपूर और अमित सियाल की भी फिल्म में अहम् भूमिका है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

