Rajat Bedi On Daughter Comparison: रजत बेदी ने आर्यन खान के शो से वापसी की है। उन्होंने अपनी 18 साल की बेटी वेरा की तुलना करीना-ऐश्वर्या से न करने का अनुरोध किया है। रजत बेदी ने कहा कि वेरा अभी पढ़ रही है और उसे सम्मान दिया जाना चाहिए। 

रजत बेदी ने आर्यन खान के शो 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' से एक्टिंग करियर में कमबैक किया है। इस सीरीज के प्रीमियर पर, उनके बेटे और बेटी दोनों ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। ऐसे में उनकी बेटी वेरा बेदी की तुलना करीना कपूर खान और ऐश्वर्या राय बच्चन से की जा रही है। हालांकि, हाल ही में एक इंटरव्यू में, उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी की तुलना करीना और ऐश्वर्या से न करने का अनुरोध किया। उनकी बेटी को देखकर लोगों ने कहा था कि वेरा बेदी रात के खाने में 10 करीना कपूर और 20 ऐश्वर्या राय खा सकती हैं।

रजत बेदी ने फैंस से की खास रिक्वेस्ट

रजत बेदी ने इस पर रिएक्ट करते हुए कहा, 'नहीं, नहीं प्लीज, प्लीज, प्लीज (हाथ जोड़कर)। मेरी बेटी सिर्फ 18 साल की हैं। वो बहुत मासूम लड़की है। मेरी हाथ जोड़ के बिनती है, ऐसा बयान प्लीज मत दीजिए कि वो करीना कपूर या ऐश्वर्या राय को खा सकती है। हम बहुत धन्य हैं कि आप लोगों का प्यार मिल रहा है।' कंपैरिजन के बारे में आगे बात करते हुए रजत ने कहा, 'करीना या ऐश्वर्या से उनकी तुलना मत करिए। वो हमारी इंडस्ट्री में बहुत बड़ी एक्ट्रेसेस हैं। मेरी बच्ची बहुत छोटी है। कृपया उन्हें प्यार और सम्मान दें। अभी वो पढ़ रही है, 18 साल की है और कॉलेज जाती है। उसे भी नहीं समझ आ रहा है कि ये क्या हो रहा है। वो मेरे साथ में एक रेड कार्पेट पर गई और उस ही समय मीडिया की नजर में आ गई।'

ये भी पढ़ें..

मलाइका अरोड़ा के 22 साल के बेटे अरहान खान ने मां पर किस चीज पर लगाई रोक

बेटी रेने को लेकर क्यों भागना चाहती थीं सुष्मिता सेन? सालों बाद किया बड़ा खुलासा

View post on Instagram

रजत बेदी का वर्कफ्रंट

आपको बता दें रजत के बेटी वेरा को नेटिजन्स नया नेशनल क्रश कहने लगे हैं। यहां तक कि उनके बेटे विवान ने भी अपने अच्छे लुक्स की वजह से सबका ध्यान खींचा है। रजत ने 90 के दशक और 2000 के दशक की शुरुआत में कई पॉपुलर फिल्मों में काम किया है, लेकिन उनका करियर कुछ खास नहीं रहा और कुछ साल बाद वो फिल्मों से दूर हो गए। हालांकि, उन्होंने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' से शानदार कमबैक किया है।