राजेश खन्ना की वो 6 सदाबहार फिल्म, जिनके गाने-कहानी ने जीता था सबका दिल
बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की 83वीं बर्थडे एनिवर्सरी है। उनका जन्म 29 दिसंबर 1942 को हुआ था। वे कई हिट फिल्मों का हिस्सा रहे। इस मौके पर आपको उनकी सदाबहार फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके गाने और कहानियों ने दिल जीत लिया था।

फिल्म आराधना
राजेश खन्ना की फिल्म आराधना 1969 में आई थी। ये एक म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी, जिसका निर्देशन शक्ति सामंता ने किया था। इसमें राजेश के साथ शर्मिला टैगोर और फरीदा जलाल लीड रोल में थी। फिल्म कहानी एक मां की आराधाना बेस्ड पर थी। इसके गाने सुपरहिट रहे और इन्हें आज भी लोग सुनना पसंद करते हैं। मूवी के हिट होने पर इसे बंगाली में डब कर रिलीज किया गया था। आराधना के दो रीमेक तमिल फिल्म शिवगामियिन सेल्वन (1974) और तेलुगु फिल्म कन्नावरी कलालु (1974) बने थे।
फिल्म सफर
राजेश खन्ना की फिल्म सफर 1970 में आई थी। ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी, जिसे मुशीर-रियाज की जोड़ी ने प्रोड्यूस किया और असित सेन ने डायरेक्ट किया था। ये फिल्म बंगाली लेखक आशुतोष मुखर्जी के उपन्यास चलाचल पर आधारित थी। फिल्म में अशोक कुमार, शर्मिला टैगोर, और फिरोज खान लीड रोल में थे। फिल्म की कहानी एक कैंसर पेशेंट और डॉक्टर के रिलेशनशिप पर बेस्ड थी। इस फिल्म के गाने सुपरहिट रहे और आज भी इसके गाने पॉपुलर हैं।
ये भी पढ़ें... Rajesh Khanna कैसे बने बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार, लड़कियों की दीवानगी के ये किस्से मशहूर
फिल्म कटी पतंग
1970 में आई राजेश खन्ना की फिल्म कटी पतंग एक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म थी, जिसका निर्माण और निर्देशन शक्ति सामंता ने किया था। फिल्म में आशा पारेख ने विधवा होने का नाटक करने वाली महिला का किरदार निभाया है और उनके पड़ोसी के साथ जिंदगी में आने वाली कठिनाइयों और संघर्षों को दिखाया गया था। फिल्म में नाजिर हुसैन, बिंदू, प्रेम चोपड़ा, डेजी ईरानी और सुलोचना लटकर भी थे। इस मूवी के गाने भी खूब हिट हुए।
फिल्म आनंद
राजेश खन्ना की फिल्म आनंद 1971 में रिलीज हुई थी। इसके सह-लिखा और निर्देशक हृषिकेश मुखर्जी थे। इसमें राजेश के साथ अमिताभ बच्चन, सुमिता सान्याल, रमेश देव और सीमा देव भी थे। फिल्म की कहानी एक कैंसर के मरीज पर बेस्ड थी, जो अपनी तकलीफें छुपाकर दूसरों को हंसता है। मूवी के गाने खूब फेमस हुए।
फिल्म हाथी मेरा साथी
राजेश खन्ना की फिल्म हाथी मेरे साथी 1971 में रिलीज हुई थी। इसका निर्देशन एमए थिरुमुगम ने किया था। इसकी पटकथा सलीम-जावेद ने लिखी थी। फिल्म में राजेश खन्ना और तनुजा लीड रोल में थे। फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स की होती है, जो जानवरों से बहुत प्यार करता है। इस फिल्म के गाने भी सुपरहिट रहे।
फिल्म अजनबी
1974 में आई राजेश खन्ना की फिल्म अजनबी एक रोमांटिक क्राइम थ्रिलर फिल्म थी, जिसे गिरिजा सामंता ने प्रोड्यूस और शक्ति सामंता ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में जीनत अमान, प्रेम चोपड़ा, असरानी, मदन पुरी, योगिता बाली और असित सेन भी थे। फिल्म की कहानी एक लड़की की हत्या की गुत्थी सुलझाने पर बेस्ड थी। इस फिल्म के गाने जमकर हिट हुए।
ये भी पढ़ें... ट्विंकल खन्ना की 5 कमाऊ मूवीज, सलमान-SRK का साथ पर एक भी नहीं कमा पाई 50 करोड़
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।