Maalik Box Office Day 7: राजकुमार राव स्टारर 'मालिक'  7 दिनों में लागत की आधी कमाई नहीं जुटा पाई है। करीब 54 करोड़ में बनी फिल्म घिसटकर आग बढ़ रही है।  

Maalik Box Office Day 7: राजकुमार राव के सितारे बुलंदियों पर हैं। उनकी पिछली तीन फिल्में हिट या सुपरहिट रही हैं। स्त्री 2 ने कई रिकॉर्ड ब्रेक किए, भूल चूक माफ ने भी औसत से ज्यदा कमाई की थी। वहीं हालिया रिलीज मालिक से भी उन्हें यही उम्मीद थी, लेकिन ये मूवी अभी घिसट-घिसट कर आगे बढ़ रही है। 50 करोड़ से ज्यादा के बजट में बनी मालिक ने लागत का आधा पैसा भी नहीं कमाया है। इस मूवी ने रिलीज के सात दिन पूरे कर लिए हैं। एक हफ्ते बाद देखें मानुषी छिल्लर के साथ राजकुमार राव की फिल्म का हाल...

11 जुलाई को एक साथ रिलीज हुई मालिक और आंखों की गुस्ताखियां

बॉलीवुड की 2 मूवी 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुईं थी। राजकुमार राव और विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) की फ़िल्म 11 जुलाई को एक साथ रिलीज़ हुई थी। मैसी की मूवी आंखों की गुस्ताखियां तो अब कई जगह थिएटर से उतार दी गई है। वहीं मालिक अभी भी संघर्ष जारी रखे हुए है।

मालिक ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले 6 दिनों में औसत से कम प्रदर्शन किया और भारत में अनुमानित ₹19.85 करोड़ की कमाई की। यहां मालिक का 7वें दिन यानि17 जुलाई का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन शेयर कर रहे हैं ।

View post on Instagram

मालिक की 7 दिनों की कुल कमाई 

मालिक ने अपने सातवें दिन (प्रारंभिक अनुमान के अनुसार) भारत में लगभग 1.25 करोड़ की कमाई की है। इसकी कुल कमाई ₹ 21.10 Cr हो गई है। जो बजट का आधे से भी कम है। 18 जुलाई से रोमांटिक मूवी सैयारा रिलीज हो रही है। जिसने एडवांस बुंकिंग में 7 करोड़ रुपए जुटा लिए है। ऐसे में मालिक थिएटर के जरिए अपनी लागत निकाल पाएगी । इसको लेकर संशय बना हुआ है।