सूरज बड़जात्या ने सलमान खान के साथ नए फैमिली ड्रामा-लव स्टोरी का ऑफिशियल ऐलान किया है। फिल्म अगस्त 2025 में डिटेल्स के साथ सामने आएगी, जिसमें पारंपरिक शादी व परिवार के मसाले फिर से देखने को मिलेंगे।
Rajshri Productions Announcement: राजश्री बैनर के प्रमुख सूरज बड़जात्या ( Sooraj Barjatya ) ने एक बार फिर सलमान खान ( salman khan ) के साथ अपने नए प्रोजेक्ट की जानकारी शेयर की है। फिल्म मेकर ने टीम की इसका ऑफीशियल ऐलान किया है। ये भी कहा गया है कि इसकी समस्त डिटेल का ऐलान नवं 2025 में ही किया जा सकता है। यह फिल्म हमेशा की तरह एक ' फैमिली ड्रामा और लव स्टोरी' होगी। वहीं फैंस को ये भी उम्मीद है कि राजश्री फिल्म्स की सभी खूबियां, जिसमें शादी, खाना, गाना बजाना जैसे मसाले भी इसमें भरे जाएं।
क्या सलमान खान के साथ सूरज बड़जात्या बनाएंगे पुरानी स्टाइल की मूवी
सूरज बड़जात्या ने इससे पहले खुलासा किया, "यह उनके लिए कोई नया अवतार नहीं होगा क्योंकि मेरे साथ, सलमान भाई, हम हमेशा सिंपल, बड़ा परिवार और खुशियां वापस लाना चाहते हैं...हम फिल्मों में छोटी-छोटी चीज़ों में खुशी को सेलीब्रेट करते हैं। लेकिन अभी मुझे थोड़ा वक़्त लगेगा क्योंकि सलमान भाई के लिए कुछ ऐसा लिखना होगा जो उनकी उम्र के मुताबिक हो। एक राइटर और एक डायरेक्टर के रूप में यह मेरे लिए एक बडा चैंलेज है क्योंकि हम चाहते हैं कि वह पहले जैसे ही मस्ती, पहले जैसे ही मज़ेदार रहें, लेकिन उस उम्र में [अपनी उम्र के मुताबिक]। इसमें मुझे थोड़ा और वक़्त लगेगा।"
फैमिली वैल्यू, ट्रेडीशनल इवेंट होंगे फिल्म का अहम हिस्सा
इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में, बड़जात्या ने बताया है कि फिल्म का ऑफीशियल एनाउंसमेंट नवंबर में किया जाएगा। उन्होंने कहा, "हम जल्द ही, शायद नवंबर में, फिल्म का ऐलान करेंगे। इसमें सभी मंझे हुए कलाकार हैं, लेकिन हम इसके बारे में ज़्यादा बात नहीं कर सकते। यह एक फैमिली ड्रामा और लव स्टोरी है, एक ऐसी दुनिया जिसे हम अपनी फिल्मों में मज़बूती से पेश करते हैं। मैं अपने दर्शकों को ऐसी कहानियां देने के लिए ज़िम्मेदार महसूस करता हूं जिन पर हम विश्वास करते हैं और जिन्हें हम मनाते हैं।" बता दें कि राजश्री फिल्म्स सलमान खान के साथ मैने प्यार किया, हम आपके हैं कौन, हम साथ साथ हैं, जैसी ब्लॉक बस्टर मूवी बना चुके हैं।
