बॉलीवुड के वो 7 कपल, जो बिना तलाक लिए रहते हैं अलग-अलग!
गोविंदा और सुनीता के अलग रहने की खबरों के बीच, जानिए बॉलीवुड के 7 और कपल्स जो बिना तलाक के अलग रहते हैं। इनमें महिमा चौधरी, रणधीर कपूर, राखी जैसे कई सितारे शामिल हैं।

गोविंदा की पत्नी सुनीता ने हाल ही में एक बातचीत के दौरान खुलासा किया कि वे और उनके पति अलग-अलग घर में रहते हैं। हालांकि, उन्होंने तलाक जैसी ख़बरों से इनकार किया है। अलग रहने के उन्होंने कुछ कारण भी गिनवाए हैं, जो आप यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं। इस बीच जानिए बॉलीवुड और टीवी के उन 7 कपल्स के बारे में, जो बिना तलाक अलग रहते हैं...
महिमा चौधरी- बॉबी मुखर्जी
'परदेस' और 'दाग- द फायर' जैसी फिल्मों में नज़र आईं महिमा चौधरी ने 2006 में बॉबी मुखर्जी से शादी की और 2007 में उनकी बेटी का जन्म हुआ। 2013 में कपल ने सेपरेशन का फैसला लिया। दोनों अलग रहते हैं, लेकिन दोनों का तलाक नहीं हुआ है।
रणधीर कपूर-बबिता
गुजरे ज़माने के दिग्गज एक्टर रणधीर कपूर और एक्ट्रेस बबिता की शादी 1971 में हुई थी। दोनों की दो बेटियां करिश्मा कपूर और करीना कपूर हुईं। 1980 के दशक में उनके रिश्ते में दरार आई और रणधीर कपूर अलग रहने लगे। सालों तक कपल बिना तलाक अलग रहा। 2007 में उन्होंने फिर से साथ रहना शुरू किया।
संदीप सोपारकर- जेसी रंधावा
कोरियोग्राफर और एक्टर संदीप सोपारकर ने 2009 में सुपरमॉडल और एक्ट्रेस जेसी रंधावा से शादी की थी। हालांकि, 7 साल बाद ही 2016 में उनका सेपरेशन हो गया और वे अलग-अलग रहने लगे। अभी तक उनका तलाक नहीं हुआ है।
गुलज़ार- राखी
गुजरे ज़माने की दिग्गज एक्ट्रेस राखी की शादी जाने-माने गीतकार और डायरेक्टर समपूरन सिंह कालरा यानी गुलजार से हुई। दोनों की एक बेटी है, जिसका नाम मेघना गुलज़ार है। मेघना उस वक्त महज एक साथ की थीं, जब गुलज़ार और राखी अलग हो गए थे। सालों से दोनों अलग रह रहे हैं, लेकिन उनका तलाक नहीं हुआ है।
पियूष सचदेव-अकांगशा रावत
25 जून 2012 को 'देवों के देव...महादेव' फेम पियूष सचदेव ने अपनी फ्रेंड और 'सोलह श्रृंगार' जैसे शोज में नज़र आईं एक्ट्रेस अकांगशा रावत से शादी की और जून 2017 में दोनों अलग रहने लगे। कपल का अभी तक तलाक नहीं हुआ है।
राजेश खन्ना- डिंपल कपाड़िया
राजेश खन्ना ने 1973 में डिंपल कपाड़िया से शादी की। कपल की दो बेटियां ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना हुईं। लेकिन शादी के 9 साल बाद 1982 में उनका सेपरेशन हो गया। हालांकि, कपल ने कभी तलाक नहीं लिया था। राजेश खन्ना का 2012 में निधन हो गया।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।