सार
एंटरटेनमेंट डेस्क. NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई एक बार फिर चर्चा में आ गया है। दावा किया जा रहा है कि सुपरस्टार सलमान खान के करीबी होने की वजह से लॉरेंस बिश्नोई ने बाबा सिद्दीकी की हत्या कराई है। इस बीच डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव हो गए हैं और लगातार लॉरेंस बिश्नोई और सलमान खान मामले पर बयानबाजी कर रहे हैं। अगर RGV के ताज़ा ट्वीट्स देखें तो उन्होंने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तारीफ़ की है और इशारों-इशारों में सलमान खान को कायर कह दिया है। आइए आपको बताते हैं कि RGV ने अपने लेटेस्ट ट्वीट्स में आखिर ऐसा क्या लिखा है?
राम गोपाल वर्मा ने की लॉरेंस बिश्नोई की तारीफ़
राम गोपाल वर्मा ने मंगलवार शाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लॉरेंस बिश्नोई की एक तस्वीर पोस्ट की और उन्हें गुड लुकिंग बताया। वर्मा ने फोटो के कैप्शन में लिखा है, "अगर सबसे बड़े गैंगस्टर पर एक फिल्म बने तो कोई भी फिल्ममेकर ऐसे लड़के को कास्ट नहीं करेगा, जो दाऊद इब्राहिम या छोटा शकील जैसा दिखता हो। लेकिन मैं यहां ऐसे एक भी स्टार को नहीं जानता, जो B (बिश्नोई लॉरेंस) से ज्यादा गुड लुकिंग हो।"रामू के ट्वीट पर लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं। मसलन एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, " RGV डायरेक्टर, बिश्नोई हीरो, विलेन कौन...सलमान।" एक यूजर ने लिखा है, "लगता है ये फिल्म बनाकर ही मानेगा।" एक यूजर का कामेंट है, "सलमान खान को बिश्नोई के रोल में कास्ट करना सबसे बड़ी बिडंवना होगी।"
RGV ने सलमान खान को कैसे 'कायर' बताया?
राम गोपाल वर्मा ने सीधे तौर पर सलमान को कायर नहीं किया। लेकिन उनका ट्वीट बहुत कुछ इशारा कर रहा है। उन्होंने लिखा है, "मैं चाहता हूं कि सलमान खान B (बिश्नोई) को सुपर काउंटर धमकी दें, वर्ना यह टाइगर स्टार के लिए कायरता की तरह लगेगा। अपने फैन्स के प्रति सलमान खान की यह जिम्मेदारी बनती है कि वे B की तुलना में बड़े सुपर हीरो के तौर पर सामने आएं।"
सलमान खान को मारना चाहता है लॉरेंस बिश्नोई?
इससे पहले एक ट्वीट में राम गोपाल वर्मा ने लिखा था, "लॉरेंस बिश्नोई तब 5 साल का बच्चा था, जब 1998 में हिरण को मारा गया था और 25 साल तक बिश्नोई ने अपनी दुश्मनी बनाए रखी और अब 30 की उम्र में वह कहता है कि उसकी जिंदगी का मकसद सलमान खान को मारकर हिरण की मौत का बदला लेना है। क्या यह जानवर के प्रति प्यार की पराकाष्ठा है या फिर भगवान बेतुका मजाक कर रहे हैं।"
गौरतलब है कि 1998 में फिल्म 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग के दौरान सलमान खान ने काले हिरण का शिकार किया था, जिसे बिश्नोई समुदाय देवता के रूप में पूजता है। लॉरेंस बिश्नोई लगातार इसी मामले को लेकर सलमान को धमकी दे रहा है कि वह उन्हें जान से मार देगा।
और पढ़ें…
VIDEO: विवेक ओबेरॉय ने की बिश्नोई समाज की तारीफ़! बोले- यहां हिरण मर जाए तो..
कंगना की 'इमरजेंसी' रिलीज़ में नया Twist, जानें कब देख पाएंगे यह फिल्म?