- Home
- Entertainment
- Bollywood
- बाहुबली के भल्लालदेव ने Akshay Kumar के साथ की 2 फिल्में, इन 7 हिंदी मूवी में आए नजर
बाहुबली के भल्लालदेव ने Akshay Kumar के साथ की 2 फिल्में, इन 7 हिंदी मूवी में आए नजर
राणा दग्गुबाती 14 दिसंबर को अपना 41 वां बर्थडे सेलीब्रेट करेंगे। साउथ इंडस्ट्री से बाहर निकलकर वे अब पैन इंडिया स्टार बन चुके हैं। दर्शक उन्हें बाहुबली फ्रेंचाइजी फिल्मों के लिए जानते हैं। उन्होंने आधा दर्जन से ज्यादा हिंदी फिल्मों में काम किया है।

राणा दग्गुबाती दमदार और डिफरेंट कैरेक्टर से अलग पहचान बनाई है। एक्शन, थ्रिलर और पीरियड ड्रामा में मूवी में राणा ने अपनी मौजूदगी से फिल्मों को सुपरिहट बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
Dum Maaro Dum (2011)
यह राणा दग्गुबाती की हिंदी डेब्यू फिल्म है। साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं। बाहुबली फ्रेंचाइजी फिल्मों ने उन्हें पूरे भारत में पॉप्युलर बना दिया है। लेकिन उन्होंने हिंदी सिनेमा में ‘दम मारो दम’ से मूवी से अपनी शुरुआत की है। गोवा की क्राइम बैकग्राउंड में बनी इस थ्रिलर में राणा ने ACP रुद्र प्रताप शर्मा की भूमिका निभाई। इसमें अभिषेक बच्चन के साथ उनकी जोड़ी को खूब सराहा गया।
Housefull 4
राणा दग्गुबाती और अक्षय कुमार ने साल 2019 की कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 4 में साथ काम किया है, जिसमें दग्गुबाती ने लीड विलेन 'राजा गामा' का किरदार निभाया था। वे इसमें दमदार भूमिका में नज़र आए थे।
Baby
राणा दग्गुबाती और अक्षय कुमार ने इससे पहले साल 2015 की फिल्म 'बेबी' (Baby) में साथ काम किया था। इसमें राणा ने अक्षय के साथ बेहद अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि उस समय उन्हें नोटिस नहीं किया गया था।
Department (2012)
राम गोपाल वर्मा निर्देशित यह क्राइम-एक्शन फिल्म में अमिताभ बच्चन और संजय दत्त के साथ राणा दग्गुबाती के किरदार को खूब पसंद किया गया। इसमें उन्होंनेने एक सख्त और गंभीर पुलिस अफसर का किरदार निभाया। फिल्म में उनका इंटेंस स्क्रीन प्रेज़ेंस बेहद चर्चा में रहा।
Baahubali: The Beginning (Hindi, 2015)
राणा दग्गुबाती ने भल्लालदेव का किरदार निभाया है। उनका किरदार हीरो के एकदम बराबर था। जिस तरह से राणा ने इस किरदार को जिया, वो आज भी दर्शकों की स्मृतियों में जिंदा है। हिंदी बेल्ट में बाहुबली द बिगनिंग ने रिकॉर्डतोड़ सफलता हासिल की। उनका नेगेटिव किरदार बेहद लोकप्रिय हुआ।
Baahubali: The Conclusion (Hindi, 2017)
भल्लालदेव के रूप में राणा दग्गुबाती ने एक बार फिर इस फ्रेंचाइजी और भी प्रभावशाली नजर आए। इस फिल्म ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया। उनकी परफॉर्मेंस को करियर की बेस्ट भूमिकाओं में गिना जाता है।
The Ghazi Attack (Hindi, 2017)
यह भारत की पहली अंडरवॉटर वॉर फिल्म मानी जाती है। राणा ने नेवी ऑफिसर अर्जुन वर्मा का किरदार निभाया। फिल्म को कंटेंट के साथ राणा ने एक्टिंग के लिए सराहना मिली।
Haathi Mere Saathi (2021)
यह पर्यावरण और इंसान-हाथी रिश्ते पर आधारित फिल्म है। राणा इसमें जंगल की रक्षा करने वाले युवक की भूमिका में नजर आए।फिल्म में बेहद इमोशनल मैसेज दिया गया।

