सार

Complaint Against Ranbir Kapoor. एनिमल एक्टर रणबीर कपूर और उनके परिवारवालों के खिलाफ हिंदू भावनाओं को आहत करने के आरोप में मुंबई घाटकोपर पुलिस स्टेशन में शिकायत दी है। जानें आखिर क्या है पूरा मामला।

एंटरटेनमेंट डेस्क. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और उनका परिवार कानूनी पचड़े में फंस गया है। दरअसल, क्रिसमस सेलिब्रेट करते उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रणबीर क्रिसमस केक पर शराब डालकर और उसपर आग लगाते हुए जय माता दी बोलते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद कईयों ने रणबीर को खरीखोटी सुनाई। अब उनके खिलाफ मुंबई के घाटकोपर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है। यह शिकायत वकील संजय तिवारी ने बॉम्बे हाई कोर्ट के वकील आशीष राय और पंकज मिश्रा के जरिए की है।

 

View post on Instagram
 

 

क्या लिखा है रणबीर कपूर के खिलाफ शिकायत पत्र में

वकील संजय तिवारी ने रणबीर कपूर के खिलाख शिकायत पत्र में बताया गया है कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें देखा जा सकता है कि रणबीर केक पर शराब डालकर आग लगा रहे हैं और जय माता बोल रहे हैं। उनके साथ परिवारवाले भी जय माता के जयकारे लगा रहे हैं। शिकायत पत्र में बताया गया है कि रणबीर ने अपने पूरे परिवार के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट किया था।इस दौरान उनके परिवार के सभी लोग मौजूद थे। रणबीर ने जो कुछ भी किया उससे हिंदू भावनाएं आहत हुई है और उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। बता दें कि वायरल हो रहे वीडियो में आलिया भट्ट, करिश्मा कपूर, कुणाल कपूर सहित कपूर खानदान के अन्य मेंबर्स नजर आ रहे हैं।

एनिमल से चमके रणबीर कपूर

रणबीर कपूर ने इस साल अपनी फिल्म एनिमल के जरिए जमकर लाइमलाइट बटोरी। फिल्म ने रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया था। डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी की इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 850 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है। फिल्म ने रणबीर के साथ रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी लीड रोल में हैं। फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में चल रही है और लोग इसे पसंद कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें...

2023: इन 8 स्टार ने कैमियो कर लूटी महफिल, 3 की फिल्म ने कमाए 3000 Cr+

प्रभास-SRK-रणबीर कपूर नहीं तो कौन, जिसके पास है 2000 Cr बजट की फिल्में

कौन सी है 2023 की सबसे महाडिजास्टर फिल्म, जिसने कमाए सिर्फ 1 लाख