रानी मुखर्जी ने दीपिका पादुकोण की आठ घंटे की शिफ्ट मांग पर रिएक्ट किया है। उन्होंने मदरहुड के दौरान शूटिंग के अनुभव बताए और कहा कि काम की शिफ्ट प्लानिंग हमेशा से होती है।

रानी मुखर्जी को हाल ही में नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला है। इस बीच हाल ही में रानी ने दीपिका पादुकोण की आठ घंटे की शिफ्ट की मांग पर चल रही बहस पर रिएक्ट किया है। साथ ही रानी ने मदरहुड पर बात की और आदिरा के पैदा होने के समय का अपना शूटिंग एक्सपीरियंस भी शेयर किया।

14 महीने की बेटी को घर पर छोड़ रानी कैसे करती थीं शूटिंग

रानी मुखर्जी ने कहा, 'जब मैंने 'हिचकी' की शूटिंग शुरू की थी, उस वक्त मेरी बेटी आदिरा सिर्फ 14 महीने की थी और मैं उसे ब्रेस्टफीड करा रही थी। इसलिए मुझे हर सुबह दूध निकालकर शूट पर जाना पड़ता था। शूटिंग एक कॉलेज में हो रही थी, जो मेरे जुहू स्थित घर से काफी दूर था। वहां जाने में ट्रैफिक में करीब दो घंटे लगते थे। मैंने तय कर लिया था कि सुबह 6:30 बजे घर से निकल जाऊंगी। मेरा पहला शॉट सुबह 8 बजे होता था और मैं दोपहर 12:30 या 1 बजे तक अपनी सारी शूटिंग खत्म कर लेती थी। मेरी यूनिट और डायरेक्टर बहुत अच्छे से प्लान करते थे, ताकि मैं 6-7 घंटे में अपना काम निपटा सकूं। ट्रैफिक शुरू होने से पहले, दोपहर 3 बजे तक मैं घर लौट आती थी। इसी तरह मैंने पूरी फिल्म की शूटिंग पूरी की थी।'

ये भी पढ़..

'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर करेगी कितनी कमाई?

क्या इस वजह से कम हुआ एटली की फिल्म से दीपिका पादुकोण का रोल? जानें क्या है पूरा मामला

रानी मुखर्जी ने सुनाया मदरहुड के दौरान शूटिंग का अनुभव

रानी ने आगे कहा, 'आजकल इन बातों पर चर्चा हो रही है, शायद इसलिए क्योंकि लोग अब इस विषय को खुलकर उठा रहे हैं, लेकिन सच कहें तो, ये हमेशा से हर प्रोफेशन में एक आम बात रही है। मैंने भी ऐसे हालात में काम किया है, जहां मैंने केवल कुछ घंटों तक शूटिंग की। अगर किसी प्रोड्यूसर को इससे परेशानी होती है, तो आपको तय करना चाहिए कि आपको वो फिल्म करना है या नहीं। यह पूरी तरह से आपकी पसंद होती है। किसी पर भी कोई बात जबरदस्ती नहीं थोपी जा सकती।' रानी के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वो जल्द ही 'मर्दानी 3' में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म फरवरी 2026 में बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो रानी, शाहरुख खान और सुहाना खान की मच अवेटेड फिल्म 'किंग' में भी अहम रोल में नजर आएंगी।