- Home
- Entertianment
- Bollywood
- रानी मुखर्जी की Mrs Chatterjee Vs Norway की अब तक इतनी कमाई, दर्शकों को पसंद आ रही सच्ची घटना पर बेस्ड फिल्म
रानी मुखर्जी की Mrs Chatterjee Vs Norway की अब तक इतनी कमाई, दर्शकों को पसंद आ रही सच्ची घटना पर बेस्ड फिल्म
- FB
- TW
- Linkdin
कलेक्शन में आ रही कमी
फिल्म ने ओपनिंग डे से ही धीमी रफ्तार पकड़े हुई थी। वहीं अब इसका कलेक्शन गिरता जा रहा है।
नॉर्वे के नियमों के खिलाफ लड़ाई
श्रीमती चटर्जी बनाम नॉर्वे फिल्म सागरिका चक्रवर्ती की रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है, जिनके बच्चों को नॉर्वे के अधिकारियों ने अपनी कस्टडी में ले लिया था।
आशिमा छिब्बर ने किया डायरेक्शन
आशिमा छिब्बर के निर्देशन में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने के लिए जद्दोज़हद कर रही है । वहीं बीते दिन यानि गुरुवार तक इस फिल्म ने 10 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया है।
श्रीमती चटर्जी बनाम नॉर्वे का कलेक्शन
श्रीमती चटर्जी बनाम नॉर्वे ने बॉक्स ऑफिस पर औसत शुरुआत की थी । रिलीज के छटवें दिन, 22 मार्च को, फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट देखी गई थी, इस दिन इस मूवी ने बमुश्किल से 80 लाख रुपये कमाए थे ।
अब तक 10.49 करोड़ रुपए कमाए
अब तक इस फिल्म का टोटल घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 10.49 करोड़ रुपये हो गया है। मिसेज चटर्जी बनाम नॉर्वे की 23 मार्च को हिंदी बेल्ट में कुल 9.74 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी थी।
श्रीमती चटर्जी बनाम नॉर्वे के बारे में
मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे एक इमोशनल ड्रामा है, जो एक ऐसी मां के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने बच्चों की कस्टडी हासिल करने के लिए नार्वे के सिस्टम से भिड़ जाती है।
17 मार्च को रिलीज हुई थी मूवी
फिल्म के कलाकारों में रानी मुखर्जी के साथ अनिर्बान भट्टाचार्य और जिम सर्भ भी शामिल हैं। आशिमा चिब्बर द्वारा निर्देशित, यह मूवी 17 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
सच्ची घटना पर बेस्ड है मूवी
फिल्म सागरिका चक्रवर्ती की आत्मकथा ( autobiography) द जर्नी ऑफ ए मदर ( The Journey of a Mother ) से इंस्पायर है, जिसके बच्चों को 2011 में नॉर्वेजियन चाइल्डकेयर सिस्टम (बार्नवेर्नेट) द्वारा उनसे दूर कर दिया गया था।
रानी मुखर्जी ने किया प्रभावित
मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे में रनी मुखर्जी ने अपने अभिनय से दर्शकों कोे प्रभावित किया है।
तू झूठी मैं मक्कार से था मुकाबला
इस फिल्म का मुकाबला रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर तू झूठी मैं मक्कार से था। वहीं TJMM 100 करोड़ के क्लाब में शामिल हो गई है।