रणवीर सिंह की धुरंधर रिलीज के साथ ही धमाका कर रही है। डायरेक्टर आदित्य धर की इस फिल्म की रिलीज को 20 दिन हो गए हैं। फिल्म ने 20वें दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ के ज्यादा की नेट कमाई कर ली है। वहीं, ग्लोबल लेवल पर मूवी ने 935 करोड़ कमा लिए हैं।

डायरेक्टर आदित्य धर की धुरंधर 2025 की सबसे कमाई फिल्म बन गई है। मूवी ने साल की सबसे ज्यादा कमाने वाली कांतारा चैप्टर 1 के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को पछाड़ दिया है। वहीं, इंडियन बॉक्स ऑफिस पर भी इसका जलवा कम नहीं हो रहा है। इसी बीच रणवीर सिंह की फिल्म का 20वें दिन का कलेक्शन का आंकड़ा सामने आ गया है। बता दें कि इसकी कमाई में गिरावट जरूर नहीं आई है, लेकिन जलवा कम नहीं हुआ है। बता दें कि फिल्म 5 दिसंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और रिलीज के साथ इसका हंगामा हर देखने मिला था। 

फिल्म धुरंधर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर ने पहले ही दिन से कमाई के मामले में गदर मचाया। sacnilk.com की मानें तो ओपनिंग डे पर इसने 28 करोड़ का बिजनेस किया था। दूसरे दिन फिल्म ने 32 करोड़ कमाए थे। तीसरे दिन इसने जबरदस्त हाथ मारते हुए 43 करोड़ का कारोबार किया था। फिल्म को वर्किंग डेज में भी शानदार रिस्पॉन्स मिला। पहले सोमवार इसने 23.25 करोड़ कमाए थे। वहीं, पहले वीकेंड इसका कलेक्शन 207.25 करोड़ था। फिल्म ने दूसरे वीकेंड 253.25 करोड़ का बिजनेस किया। फिल्म ने 18वें दिन 16.5 करोड़ की कमाई की। 19वें दिन इसने 17.25 करोड़ कमाए और 20वें दिन इसकी कमाई 11.18 करोड़ रही। फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अभी तक नेट 600.68 करोड़ कमा लिए हैं। वहीं, इसने वर्ल्डवाइड 935.17 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। फिल्म ने ओवरसीज में 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। वहीं, इंडिया में इसका ग्रास कलेक्शन 710 करोड़ से ज्यादा हो गया है।

ये भी पढ़ें... Dhurandhar 2025 की सबसे कमाऊ फिल्म, कांतारा चैप्टर 1 के रिकॉर्ड की भी उड़ाई धज्जियां

फिल्म धुरंधर के बारे में

फिल्म धुरंधर एक स्पाई एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसके डायरेक्टर आदित्य धर है। वे इस फिल्म के को-राइटर भी हैं। ज्योति देशपांडे के जियो स्टूडियोज और आदित्य-लोकेश धर के बी62 स्टूडियोज द्वारा निर्मित इस फिल्म में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर माधवन, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन और राकेश बेदी लीड रोल में है। इनके साथ मानव गोहिल, दानिश पंडोर, सौम्या टंडन, गौरव गेरा और नवीन कौशिक भी फिल्म में हैं। इसका बजट 140 करोड़ के करीब है। बताया जा रहा है कि इसका सीक्वल मार्च 2026 में रिलीज होगा, जिसके पोस्ट प्रोडक्शन का काम फिलहाल जारी है।

ये भी पढ़ें... रणवीर सिंह ने इन 5 फिल्मों को किया रिजेक्ट, जानें कौन सी हैं वो