- Home
- Entertainment
- Bollywood
- कभी स्टूडियो में झाड़ू-पोंछा लगाती थी ये टॉप एक्ट्रेस, अब सुर्खियां बटोर रही बेटी
कभी स्टूडियो में झाड़ू-पोंछा लगाती थी ये टॉप एक्ट्रेस, अब सुर्खियां बटोर रही बेटी
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन के पिता रवि टंडन फेमस फिल्म मेकर रहे हैं। बावजूद इसके रवीना ने अपने डेब्यू से पहले फिल्म के सेट पर बहुत छोटे और मामूली काम करके ट्रेनिंग ली है।

रवीना टंडन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि सक्सेस किसी को भी थाली में परोसकर नहीं मिलती हैं। इसके लिए खुद को झोंकना ही पड़ता है।
रवीना टंडन एक फिल्मी बैकग्राउंड से थी, पहले से ही तय था कि एक एक दिन एक्टेस बनेंगी, लेकिन इसके लिए उन्होंने पूरी प्रिपेरशन की थी।
रवीना टंडन के बताए मुताबिक वे अपने पिता की फिल्मों के सेट पर बहुत छोटे- छोटे काम भी करती थीं।
वे सेट पर एसेसरीज को कपड़ा मारकर साफ भी करती थीं। हीरो- हीरोइन के कपड़े लाने ले जाने का भी काम कर देती थीं।
रवीना टंडन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने फर्श पर झाड़ू-पोंछा तक लगाया है। उन्होंने कभी नहीं सोचा कि ये काम उनके लायक नहीं है। सामने जो भी काम आता था वो कर देती थीं।
रवीना टंडन को आखिरकार सलमान खान के साथ पत्थर के फूल से बड़ा ब्रेक मिला था। इसके बाद फिर उन्होंने कभी पलटकर नहीं देखा।
रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी भी बतौर एक्ट्रेस डेब्यू कर चुकी हैं। उन्होंने इसी साल आजाद मूवी से बॉलीवुड में डेब्यू किया है।