Rekha and Amitabh Bachchan Breakup: बीना रमानी ने रेखा-अमिताभ के रिश्ते का खुलासा किया। वह इस रिश्ते को सार्वजनिक करना चाहती थीं, पर अमिताभ की शादी और राजनीति के कारण यह संभव नहीं हो सका।
रेखा और अमिताभ बच्चन अपने अफेयर की वजह से हमेशा चर्चा में रहते हैं। आज भी उनके अफेयर को लेकर सवाल खत्म नहीं हुए। रेखा की एक करीबी दोस्त ने एक बेहद पर्सनल किस्सा शेयर किया, जिससे पता चलता है कि क्यों रेखा चाहती थीं कि अमिताभ बच्चन पब्लिक्ली उनके रिश्ते को स्वीकार कर लें। वहीं अब राइटर और बिजनेसवुमन बीना रमानी, जिनकी रेखा से गहरी दोस्ती थी, ने उस दौर में रेखा की इमोशनल स्थिति के बारे में बताया है।
बीना रमानी का खुलासा
बीना रमानी ने एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि रेखा अपने रिश्ते को सीक्रेट नहीं रखना चाहती थीं। वो इस बारे में सबको बताना चाहती थीं। उन्होंने बताया कि अमिताभ बच्चन की जया बच्चन से शादी और राजनीति में आने से यह रिश्ता टूट गया था। बीना कहती हैं, 'रेखा मेरी बहुत अच्छी दोस्त थीं। उस समय वो मासूमियत से भरी हुई थीं। अगर उन्होंने कभी नादानी की हो, तो वो मासूमियत में ही की होगी। वो अपने बचपन के बंधनों में फंसी हुई थीं। मां और पापा के अलग होने के बीच, उन्हें प्यार की बहुत कमी महसूस होती रही और वो प्यार से कभी संतुष्ट नहीं हो पाईं। फिर 13-14 साल की उम्र में ही उन्होंने काम करना शुरू कर दिया था। इस वजह से उन्होंने अपने बचपन का आनंद नहीं लिया।'
ये भी पढ़ें…
क्यों है Dhurandhar में रणवीर सिंह और सारा अर्जुन के बीच 20 साल का एज गैप?
रणवीर सिंह की Dhurandhar 2 में हुई बॉलीवुड हीरो की एंट्री, खूंखार विलेन बन मचाएगा गदर
रेखा कर रही थीं किस चीज की तलाश
रेखा हमेशा इमोशनल सिक्योरिटी की तलाश में रहती थीं, जिसे उन्होंने अमिताभ बच्चन में पाया। जब उन्होंने अमिताभ के लिए रेखा की कथित भावनाओं के बारे में पूछा गया, तो रमानी ने कहा, 'जब मैं उनसे मिली, तो उनका पूरा जीवन अमिताभ बच्चन में सिमटा हुआ था।' इसके बाद जब उनसे पूछा गया कि क्या रेखा सचमुच उनसे प्यार करती थीं, तो रमानी ने जवाब दिया, 'हां, वो मानती थीं कि आत्मा से वो उनकी हैं और वो मानती थीं कि आत्मा से वह भी उनके हैं। अमिताभ राजनीति में आ चुके थे और वो मुझसे मिलने न्यूयॉर्क आई थीं। वो मुश्किल दौर से गुजर रही थीं, क्योंकि अमिताभ अब एक पब्लिक पर्सन बन गए थे और शायद उन्होंने रेखा से कहा होगा कि अब उनके एक होने की कोई संभावना नहीं है। उनका रिश्ता अब पब्लिक्ली कभी नहीं रह सकता।'
