रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर का जलवा इस वक्त हर तरफ देखने मिल रहा है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबडडतोड़ कमाई कर रही है। इसी बीच फिल्म धुरंधर 2 को लेकर ताजा जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि मूवी में बॉलीवुड हीरो की एंट्री हुई है, जो विलेन बनेगा।

डायरेक्टर आदित्य धर की फिल्म धुरंधर का जलवा और गदर हर तरफ है। हर कोई फिल्म के लिए क्रेजी नजर आ रहा है। फिल्म को माउथ पब्लिसिटी से भी खूब फायदा मिल रहा है। इसी बीच डायरेक्टर ने धुरंधर 2 की घोषणा की और ये सुनकर तो फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। अब धुरंधर 2 की कास्ट को लेकर भी अपडेट आना शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि मूवी के सीक्वल में एक बॉलीवुड स्टार की एंट्री हुई, जो खूंखार विलेन का रोल प्ले करेगा और उसकी रणवीर सिंह से भिड़ंत भी होगी। बता दें कि धुरंधर का सीक्वल 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगा।

किसकी हुई धुरंधर 2 में एंट्री

आदित्य धर द्वारा निर्देशित और लिखित फिल्म धुरंधर 2 भी सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है क्योंकि इसके क्लाइमैक्स में मेकर्स ने इसके सीक्वल को लेकर अपडेट दिया है। धुरंधर की सफलता हर तरफ देखी जा रही है। फिल्म के गाने से लेकर कास्ट की एक्टिंग तक हर चीज की तारीफ हो रही है। पहले पार्ट में जहां रणवीर सिंह इंडियन एजेंट के रूप में पाकिस्तान में जाकर रहमान डकैत की गैंग में शामिल होते हैं और गैंग में रहकर उसका सफाया करते हैं। वहीं, इसके सीक्वल में दिखाया जाएगा कि रणवीर जिन्होंने हमजा अली मजार का किरदार निभाया है का अगला टारगेट बडे़ साहब उर्फ इकबाल होगा, जो 26/11 सहित भारत पर हुए कई आतंकवादी हमलों का मास्टरमाइंड रहा है। बताया जा रहा है कि फिल्म में बडे़ साहब का किरदार इमरान हाशमी निभाएंगे, हालांकि, मेकर्स ने अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। बता दें कि इमरान पिछले कुछ समय से मूवीज में निगेटिव रोल कर पॉपुलैरिटी हासिल कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें... रणवीर सिंह की Dhurandhar के करोड़ों में बिके OTT राइट्स, इस प्लेटफॉर्म ने खरीदे

कैसी होगी फिल्म धुरंधर 2 की स्टार कास्ट

फिल्म धुरंधर 2 की स्टार कास्ट कैसी होगी, इसका खुलासा अभी पूरी तरह से नहीं हुआ है। सूत्रों का कहना है कि धुरंधर की कास्ट को ही रिपीट किया जा सकता है। इसमें रणवीर सिंह के साथ आर माधवन, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, राकेश बेदी, सारा अर्जुन, मानव गोहिल, दानिश पंडोर भी हो सकते हैं। दूसरे पार्ट रहमान डकैत यानी अक्षय खन्ना नजर नहीं आएंगे, क्योंकि उनके किरदार का पहले पार्ट में अंत दिखाया गया है। आदित्य धर की धुरंधर का बजट 140 करोड और इसके सीक्वल का बजट भी करीब-करीब इतना ही है। फिल्म को जियो स्टूडियोज और बी62 स्टूडियोज के बैनर तले बनाया है।

ये भी पढ़ें... Dhurandhar अक्षय खन्ना इन 7 अपकमिंग फिल्मों से मचाएंगे तहलका, सब 2026 में होंगी रिलीज