फैशन डिजाइनर बीना रमानी ने खुलासा किया कि उन्होंने ही रेखा को बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से मिलवाया था। रमानी के अनुसार, मुकेश के प्यार ने रेखा को शादी के लिए मनाया। 1990 में हुई यह शादी 7 महीने बाद मुकेश की आत्महत्या से खत्म हो गई।

रेखा और अमिताभ बच्चन अपने रिश्ते की वजह से अक्सर चर्चा में रहते हैं। वहीं अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान फैशन डिजाइनर बीना रमानी ने खुलासा किया कि रेखा ने अमिताभ बच्चन से प्यार होने के बावजूद बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी करने का फैसला क्यों किया था। रमानी ने बताया कि उन्होंने ही रेखा को मुकेश से मिलवाया था।

कैसे हुई थी रेखा और मुकेश की पहली मुलाकात

बीना रमानी ने कहा, 'मुकेश ने रेखा से दो-तीन मिनट ही बात की फिर वो मुझसे रेखा का नंबर मांगने लगे। इसके बाद उन्होंने मुझे अपना नंबर उन्हें देने के लिए कहा। फिर मुकेश ने रेखा का नंबर लिया और फिर उन्हें फोन किया। मुकेश अग्रवाल कोई खास नहीं थे। कद में छोटे और सांवले थे, लेकिन जब आप उनसे बातचीत शुरू करते, तब आपको समझ आता कि वो बहुत अच्छे इंसान थे। वो आपके सामने से छह बार गुजर जाएं, तब भी आप उन्हें पहचान नहीं पाएंगे। वहीं दूसरी ओर, वह एक डीवा थीं। वो अपनी आंखों में असीम सच्चाई लिए मुझसे कहने लगे कि वो रेखा से बात कर सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि अगर कभी रेखा से मिलने का मौका मिला, तो आप नहीं जानते कि मेरे लिए इसका क्या मतलब होगा और आपने क्या हासिल किया होगा। वो दुनिया की सबसे खुश इंसान होंगी।'

ये भी पढ़ें..

सलमान खान की Kick 2 की खास दिन होगी घोषणा, लीड हीरोइन-विलेन का नाम भी होगा रिवील

क्यों की थी रेखा ने मुकेश से शादी?

रमानी ने यह भी दावा किया कि मुकेश अग्रवाल के प्यार ने ही शायद रेखा को यह यकीन दिलाया कि वो उनसे शादी के लिए सही हैं। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'फिर अचानक हमने अखबार या टीवी पर पढ़ा कि उनकी शादी हो गई। मैं सदमे में थी। मुझे इतनी जल्दी इसकी उम्मीद नहीं थी। मुझे लगता है कि समय के साथ, रेखा का जीवन मुंबई में बीत रहा था, इसलिए यह एक तरह का सपना था, बस एक उम्मीद थी। उनके लिए दिल्ली में ढलना नामुमकिन था।' आपको बता दें रेखा की शादी दिल्ली के बिजनेसमैन और टेलीविजन मैनुफैक्चर मुकेश अग्रवाल से हुई थी। दोनों ने 1990 में शादी की थी, लेकिन उनकी शादी सात महीने से ज्यादा नहीं चली क्योंकि रेखा के लंदन में रहने के दौरान मुकेश अग्रवाल ने आत्महत्या कर ली थी। हालांकि, इसके पीछे की वजह का अब तक खुलासा नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें..

कार्तिक आर्यन की फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' का ट्रेलर देख क्या बोले लोग?