सार
79 साल के रॉबर्ट डी-नीरो ने एक बातचीत में खुलासा किया कि वे 7वीं बार पिता बने हैं। उन्होंने यह नहीं बताया कि उनकी पार्टनर कौन है और ना ही बच्चे के बारे में ज्यादा जानकारी साझा की है, लेकिन उनके रेप्रेजेंटेटिव ने उनके पिता बनने की पुष्टि कर दी है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. हॉलीवुड फिल्मों के सुपरस्टार रॉबर्ट डी-नीरो (Robert DE Niro) 7वीं बार पापा बने हैं। सुपरस्टार ने एक बातचीत के दौरान यह खुलासा किया है। दरअसल, 79 साल के रॉबर्ट डी-नीरो अपनी फिल्म 'अबाउट माय फादर' (About My Father) का प्रमोशन कर रहे हैं। इसी सिलसिले में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने पैरेंटहुड पर बात की। रॉबर्ट डी-नीरो ने कहा कि बच्चों के मामले में वे कोई समझौता नहीं करते।
रॉबर्ट डी-नीरो ने ऐसे किया खुलासा
रॉबर्ट डी-नीरो ने कहा, "मुझे क़ानून या इस तरह की चीजें तय करना पसंद नहीं है। लेकिन कभी-कभी आपके पास विकल्प नहीं होता है। और कोई भी पैरेंट्स यही बातें कहेगा। आप बच्चों द्वारा हमेशा अच्छी चीजें करना चाहते हैं और उन्हें का लाभ देना चाहते हैं, लेकिन कई बार आप ऐसा नहीं कर पाते हैं।" इसी बातचीत के दौरान जब इंटरव्यू लेने वाले ने उनसे उनके 6ठे बच्चे के बारे में पूछा तो उन्होंने उसे सही करते हुए कहा, "दरअसल, 7वां बच्चा।"
बकौल डी-नीरो, "अभी मुझे एक बेबी हुआ है।" हालांकि, इस बातचीत के दौरान उन्होंने अपने न्यू बोर्न बेबी के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया और ना ही अपने पार्टनर को लेकर कोई खुलासा किया। बाद में रॉबर्ट डी-नीरो के रिप्रेजेंटेटिव ने इस बात की पुष्टि की कि सुपरस्टार वास्तव 7 बच्चों के पिता हैं।
Robert DE Niro के पहले के 6 बच्चे
ऑस्कर अवॉर्ड विजेता पहले है 6 बच्चों के पिता था। उनके दो बच्चे पहली पत्नी डिएन से हैं। इनमें 51 साल की बेटी ड्रेना और 46 साल का बेटा राफेल हैं। 1995 में रॉबर्ट डी-नीरो के जुड़वां बेटे हुए, जिनका नाम जूलियन और आरोन है। दोनों ही 26 साल के हो चुके हैं। ये दोनो ही बच्चे उनकी गर्लफ्रेंड रहीं मॉडल और एक्ट्रेस तौकी स्मिथ से हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रॉबर्ट डी-नीरो को उनकी पूर्व पत्नी ग्रेस हाईटावर से दो बच्चे हैं। इनमें से बेटा इलियट 24 साल का है और बेटी हेलेन ग्रेस 11 साल की है।
रॉबर्ट डी नीरो की चुनिंदा फ़िल्में
रॉबर्ट डी-नीरो को 'गॉड फादर 2' (1974) के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर और 'रैगिंग बुल' (1980) के लाइए बेस्ट एक्टर का एकेडमी (ऑस्कर) अवॉर्ड मिल चुका है। उनकी पॉपुलर फिल्मों में 'सिटी बाय द सी', 'द एजेस ऑफ़ लव', 'रेड लाइट', 'द बिग वेडिंग', 'जोकर' और 'सैवेज साल्वेशन' शामिल हैं।
और पढ़ें..
कौन हैं 'आदिपुरुष' के हनुमान, जो फिल्म में बिना मूंछ की दाढ़ी में दिखे
The Kerala Story: विरोध के बीच NCP ने की मांग-फिल्म बनाने वाले को सरेआम फांसी पर लटका देना चाहिए