रोहमन शॉल ने बताया कि वे सुष्मिता सेन की पसंद का हीरा गिफ्ट करने की सोच भी नहीं सकते हैं। ये उनकी औकात से बाहर है। शॉल ने कहा कि जब वह इतना कीमती डायमंड खरीद पाएंगे, तब ज़रूर गिफ्ट करेंगे।
Rohiman Shawl Cant Afford Diamond: सुष्मिता सेन बीते कुछ सालों तक मॉडल से एक्टर बने रोहमन शॉल को डेट कर रही थीं, लेकिन बाद में उनका ब्रेकअप हो गया। इसके बाद भी, दोनों अच्छे दोस्त रहे हैं। हाल ही में इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए एक इंटरव्यू में, रोहमन ने सुष्मिता को डायमंड गिफ्ट करने के बारे में बात की है। उन्होंने कहा कि उनके पास 'बीबी नंबर 1' एक्ट्रेस को उनके पसंद का हीरा देने की 'औकात' नहीं है।
रोहमन शॉल ने साफगोई से रखी अपनी बात
जब रोहमन से पूछा गया कि क्या उन्होंने सुष्मिता को डायमंड गिफ्ट किया है या उन्हें कभी हीरा मिला है, तो एक्टर ने कहा, "जिस हिसाब के डायमंड उन्हें पसंद हैं, अभी मेरी औकात नहीं इतनी बडा ख़रीदने की। इसलिए जिस दिन मैं इतना बड़ा हीरा खरीदने के काबिल हो जाऊंगा, इंशा अल्लाह, मैं ज़रूर खरीदूंगा।"
सुष्मिता को पसंद ये हीरा
जब रोहमन से पूछा गया कि सुष्मिता को किस तरह का हीरा पसंद है, तो उन्होंने बताया, "उनका एक फेवरेट हीरा है, वह 22 कैरेट का है। तो वह कमाने के लिए बहुत वक्त लगने वाला है, लेकिन इंशाल्लाह जल्दी…।
सुष्मिता ने किया था ब्रेकअप का ऐलान
2021 में, सुष्मिता ने इंस्टाग्राम पर अपने ब्रेकअप का ऐलान किया था। एक्ट्रेस ने रोहमन के साथ एक तस्वीर पोस्ट की थी और कैप्शन में लिखा था, "हमने दोस्त के रूप में शुरुआत की थी, हम दोस्त ही रहेंगे !! रिलेशनशिप बहुत पहले खत्म हो गई थी...प्यार अब भी बाकी है!!"
हालांकि ब्रेकअप के बाद भी सुष्मिता और रोहमन को कई बार साथ-साथ देखा गया है। अक्सर फैन्स भी ये आशंका जता चुके हैं कि दोनों का पैचअप हो चुका है। हालांकि सुष्मिता और रोहमन ने ने फिर कभी अपने रिश्ते के बारे में कुछ नहीं कहा है। रोहमन और सुष्मिता अब अलग-अलग हैं, ऐसे में वे एक्ट्रेस को हीरा गिफ्ट करेंगे, इसकी उम्मीद तो कम ही है।
