इसी साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने अपीयरेंस को लेकर चर्चा में रहीं रुचि गुर्जर ने एक प्रोड्यूसर के खिलाफ लाखों रुपए के फ्रॉड का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। जानिए आखिर पूरा विवाद क्या है?

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस रुचि गुर्जर की मानें तो प्रोड्यूसर करण सिंह चौहान ने उनके साथ धोखाधड़ी की है। उन्होंने इस मामले में मुंबई के ओशिवारा पुलिस थाने में FIR भी दर्ज कराई है। उन्होंने चौहान पर ना केवल धोखाधड़ी, बल्कि आपराधिक विश्वासघात और धमकी देने का आरोप लगाया है। मामला 24 लाख रुपए के लेनदेन का है। एक्ट्रेस का दावा है कि उन्हें प्रोड्यूसर की ओर से एक हिंदी सीरियल के निर्माण में को-प्रोड्यूसर बनाने का ऑफर दिया गया था। इसके लिए उन्होंने अपनी कंपनी एसआर इवेंट एंड एंटरटेनमेंट के खाते से करण सिंह चौहान की कंपनी के स्टूडियोज के खाते में 24 लाख रुपए ट्रांसफर किए। लेकिन करण ने सीरियल पर काम शुरू ना कर वह पैसा अपनी एक फिल्म पर लगा दिया और जब उन्होंने उनसे अपना पैसा वापस मांगा तो उन्हें धमकाया जाने लगा।

रुचि गुर्जर के साथ कैसे हुआ फ्रॉड?

रुचि गुर्जर का आरोप है कि प्रोड्यूसर करण सिंह चौहान ने उनसे व्हाट्सऐप के जरिए संपर्क किया और कहा कि वे सोनी चैनल के लिए एक टीवी शो बनाने जा रहे हैं। बकौल रुचि, "उसने मुझे को-प्रोडक्शन का ऑफर दिया और प्रोजेक्ट से जुड़े कागजात भी भेजे। मैंने उन पर भरोसा किया और कई इंस्टालमेंट में उन्हें पैसा ट्रांसफर कर दिया।" रुचि ने इसके आगे पुलिस को बताया कि उनके सीरियल पर काम शुरू नहीं हुआ। वे कहती हैं, "बार-बार संपर्क करने के बावजूद वह तारीख आगे बढ़ाता रहा और झूठ बोलता रहा।"

प्रोड्यूसर ने फिल्म पर लगाया एक्ट्रेस का पैसा

रुचि ने यह दावा भी किया है कि करण सिंह चौहान ने उनके द्वारा भेजा गया पैसा सीरियल पर लगाने की बजाय 'सो लॉन्ग वैली' नाम की अपनी फिल्म पर लगा दिया। वे कहती हैं, "जब मुझे पता चला कि यह फिल्म 27 जुलाई को रिलीज हो रही है तो मैंने उसे अपना पैसा लौटाने को कहा। इस पर उसने मुझे धमकाना शुरू कर दिया।"

पुलिस ने रुचि गुर्जर की शिकायत के बाद दर्ज किया केस

रुचि गुर्जर की शिकायत के बाद पुलिस ने करण सिंह चौहान के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4), 352 और 351 (2) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक्ट्रेस ने पुलिस को फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन से जुड़ी डिटेल और निर्माता का अकाउंट नंबर समेत पूरे डॉक्युमेंट शेयर कर दिए हैं। बता दें कि रुचि गुर्जर इसी साल तब खूब चर्चा में रही थीं, जब कान्स फिल्म फेस्टिवल में वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाला हार पहनकर पहुंची थीं।