सार

सैफ अली खान पर हमले के मामले में पुलिस ने गलत शख्स को हिरासत में ले लिया, जिससे उसकी नौकरी और शादी टूट गई। पिता ने पुलिस की लापरवाही पर सवाल उठाए हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, saif ali khan attack case police error akash kanojia detention bangladeshi । छत्तीसगढ़ के दुर्ग में सैफ अली खान पर हमले के मामले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया था। वहीं हिरासत में लिए गए इस शख्स के पिता ने दावा किया है कि पुलिस ने उनके बेटे की जिंदगी "बर्बाद" कर दी है।16 जनवरी को मुंबई के बांद्रा स्थित सैफ अली खान के घर पर एक घुसपैठिए ने हमला कर दिया। इसकी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। इस सिलसिले में पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लिया था। 

आकाश कनौजिया के बाद असल आरोपी शरीफुल इस्लाम को पकड़ा

ठाणे जिले के टिटवाला में इंदिरानगर चॉल में रहने वाले ड्राइवर आकाश कनौजिया (31) को हमले के बाद मुंबई पुलिस से मिली सूचना के बाद 18 जनवरी को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने दुर्ग स्टेशन पर एक ट्रेन से हिरासत में लिया था। वहीं  19 जनवरी को, मुंबई पुलिस ने सैफ अली पर हमले के लिए जिम्मेदार बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर उर्फ ​​​​विजय दास को पड़ोसी ठाणे से गिरफ्तार किया था, जिसके बाद कनौजिया को दुर्ग से रिहा कर दिया गया था।

सैफ अली केस में आ गया एक नया मोड़: महिला क्यों हुई गिरफ्तार, क्या है कनेक्शन?

बेकसूर के पिता ने बयां किया दर्द

अब आकाश कनौजिया के पिता ने अपना दर्द बयां किया है। उन्होंने बताया कि "पुलिस ने मेरे बेटे की पहचान की कंफर्म किए बिना उसे हिरासत में ले लिया। इस गलती ने उसकी पूरी लाइफ बर्बाद खराब हो गई है। वो अब, काम पर मन ही नहीं लगा पा रहा है। वह गुमसुम हो गया है, अपने परिवार के साथ बात ही नहीं करता है।

कैलाश कनौजिया ने सोमवार को यहां पत्रकारों से बात करते हुए दावा किया। उन्होंने कहा, "लोग कह रहे हैं कि मेरे बेटे और आरोपी के बीच कोई मेल नहीं है। लेकिन पुलिस की नासमझी की वजह से आकाश की नौकरी चली गई और उसकी शादी टूट गई। कौन जिम्मेदार है ? पुलिस की इस हरकत ने आकाश का भविष्य बर्बाद कर दिया है।"

कपूर खानदान की इस बेटी ने कराई 'प्लास्टिक' सर्जरी, खुद किया खुलासा

आकाश कनौजिया ने पुलिस को बताया विलेन

इससे पहले रविवार को, आकाश ने भी कहा कि पुलिस कार्रवाई के बाद उसकी लाइफ बर्बाद हो गई है। उसे कहीं काम नहीं मिल रहा है। होने वाली दुल्हन ने उससे नाता तोड़ लिया है। पूरी फैमिली की बदनामी हो गई है। उन्होंने ये भी कहा कि पुलिस ने बिना किसी जांच पड़ताल के केवल शक्ल एक जैसी दिखने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। जबकि उनका इस मामले से दूर-दूर तक कोई लेनादेना नहीं था।