सार

सैफ अली खान पर देर रात उनके घर में चाकू से हमला हुआ। इब्राहिम ने उन्हें अस्पताल पहुँचाया। पूरा मामला अभी रहस्य में है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, saif ali khan attacked at home knife injury । सैफ अली खान पर रात 2:30 बजे उनके ही घर में चाकू से हमला किया गया है। करीना और सैफ अपने दोनों बेटों-तैमूर (8) और जेह (4) के साथ मुंबई के बांद्रा पश्चिम में सतगुरु शरण बिल्डिंग में रहते हैं। सैफ की पहली पत्नी अमृता सिंह से का बेटा इब्राहिम इन लोगों के साथ नहीं रहता है। जैसा कि लीलावती हॉस्पिटल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने कहा, 23 वर्षीय इब्राहिम अली खान के पास कॉल आया था। इसके बाद वे तत्काल सैफ और करीना के घर पहुंचे और फिर अपने पिता को अस्पताल ले गए । मीडिया सूत्रों के मुताबिक इब्राहिम अली खान को कॉल करके उनके पिता के घायल होने की सूचना दी गई थी। 

सैफ अली खान पर धारदार हथियार से हमला, लीलावती अस्पताल में भर्ती


आखिर क्या हुआ सैफ के घर पर क्या हुआ?

गुरुवार की सुबह, सैफ अली खान की टीम ने उनकी चोट और सुबह के शुरुआती घंटों में उनके घर पर क्या हुआ, इसके बारे में एक ऑफीशियल स्टेटमेंट शेयर किया गया है । बयान में कहा गया है, "सैफ अली खान के घर पर चोरी की कोशिश की गई थी। वह इस समय अस्पताल में सर्जरी करा रहे हैं। हम मीडिया और फैंस से धैर्य रखने की रिक्वेस्ट करते हैं। यह एक पुलिस मामला है। हम आपको हालातों के बारे में अपडेट देते रहेंगे।" वहीं अब ताजा अपडेट में खबर सामने आई है कि सैफ की नौकरानी का किसी से विवाद हो रहा था। जब एक्टर बीच- बचाव के लिए पहुंचे तो उन्हें उसी शख्स ने चाकू से गोद दिया ।

सैफ अली खान पर क्यों हुआ चाकू से जानलेवा हमला? सामने आई शॉकिंग वजह

सैफ अली खान को रीढ़ के पास भी लगी चोट

सैफ अली खान का इलाज फिलहाल लीलावती अस्पताल में चल रहा है। वे अपनी चोटों की सर्जरी करा रहे हैं। लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने कहना है कि, 'सैफ को छह चोटें आई हैं, जिनमें से दो गहरी हैं। एक घाव उनकी रीढ़ की हड्डी के करीब है.'' दूसरा गर्दन पर है और उसकी भी जांच की जा रही है।