- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 32 साल, 68 फ़िल्में, हिट सिर्फ 10, फिर भी 1200 CR का मालिक, कौन है ये स्टार किड?
32 साल, 68 फ़िल्में, हिट सिर्फ 10, फिर भी 1200 CR का मालिक, कौन है ये स्टार किड?
बॉलीवुड के कई एक्टर्स को इंडस्ट्री में 30 साल से ज्यादा का वक्त हो गया है। इन्हीं में से एक एक्टर आज 55 साल का हो गया है, जिसने 32 साल पहले डेब्यू किया था। पर अब तक सिर्फ 10 हिट फ़िल्में दे सका है। फिर भी यह 1200 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति का मालिक है।

55 साल का वो एक्टर, जो 32 वर्षों से फिल्मों में एक्टिव
हम बात कर रहे हैं छोटे नवाब के नाम से मशहूर सैफ अली खान की, जिनका जन्म 16 अगस्त 1970 को मुंबई में हुआ था। 55 साल के हो चुके सैफ ने 1993 में फिल्म 'परम्परा' से डेब्यू किया था, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। इस साल में उनकी तीन फ़िल्में (परम्परा के अलावा आशिक आवारा और पहचान) आईं और सभी फ्लॉप रहीं।
इसे भी पढ़ें : 'शेर के शिकार में...' सैफ अली खान की फिल्म Race के 8 धांसू डायलॉग
KNOW
सैफ अली खान की सिर्फ 10 फ़िल्में हिट हुईं
अगर सैफ अली खान का बीते 32 साल का करियर देखें तो उनकी सिर्फ 10 फ़िल्में हिट हुईं। जबकि वे तकरीबन 68 फिल्मों (स्पेशल अपीयरेंस और कैमियो छोड़कर) में नज़र चुके हैं। उनकी हिट फिल्मों में 'हम साथ-साथ हैं', 'क्या कहना', 'कल हो ना हो', 'हम तुम', 'सलाम नमस्ते', 'रेस', 'लव आज कल', 'कॉकटेल', 'रेस 2' और 'तान्हाजी' शामिल हैं। बाकी सभी फ़िल्में या तो फ्लॉप हो गईं या फिर उनका बॉक्स ऑफिस पर एवरेज प्रदर्शन रहा।
सैफ अली खान की नेट वर्थ कितनी है?
रिपोर्ट्स की मानें तो सैफ अली खान के पास आज की तारीख में लगभग 1200 करोड़ रुपए की संपत्ति है। इसमें हरियाणा स्थित उनका पटौदी पैलेस भी शामिल है, जो 10 एकड़ में फैला हुआ है और जिसकी कीमत लगभग 800 करोड़ रुपए बताई जाती है। वे रॉयल फैमिली से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता मंसूर अली खान पटौदी ना सिर्फ पूर्व क्रिकेटर थे, बल्कि पटौदी के आखिरी नवाब भी थे। इसके अलावा सैफ स्टार किड भी हैं। उनकी मां शर्मिला टैगोर बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस हैं।
इसे भी पढ़ें : सैफ अली खान की संपत्ति पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, निचली अदालत नहीं जाएगा केस
सैफ अली खान कहां-कहां से करते हैं कमाई?
सैफ अली खान की कमाई का सबसे बड़ा जरिया एक्टिंग है। रिपोर्ट्स की मानें तो प्रति फिल्म उनकी फीस 10-15 करोड़ रुपए होती है। इसके अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट से वे तगड़ी कमाई करते हैं। प्रति ब्रांड वे 1 करोड़ से लेकर 5 करोड़ रुपए तक चार्ज करते हैं। इल्युमिनाटी फिल्म्स और ब्लैक नाइट फिल्म्स उनकी प्रोडक्शन कंपनी है, जिनके जरिए भी उनकी कमाई होती है। वे निवेश से पैसा बनाते हैं। हाउस ऑफ़ पटौदी नाम से उनका फैशन ब्रांड है। वे बेरूट नाम के रेस्टोरेंट के सह-मालिक भी हैं।
कितने पढ़ें-लिखे हैं सैफ अली खान?
सैफ अली खान ने अपनी शुरुआती स्कूलिंग सनावर (हिमाचल प्रदेश) स्थित लॉरेन्स स्कूल से की, जो कि बोर्डिंग स्कूल है। आगे की स्कूलिंग उन्होंने यूनाइटेड किंगडम के लॉकरस पार्क स्कूल से की। यूके के विनचेस्टर कॉलेज से उन्होंने अपना ग्रैजुएशन पूरा किया। सैफ दो शादी कर चुके हैं। पहली पत्नी अमृता सिंह (जिनसे उनका तलाक हो चुका है) से उनके दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान हैं। दोनों एक्टर हैं। दूसरी पत्नी करीना कपूर से भी उनके दो बच्चे तैमूर और जहांगीर अली खान हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।