सार

सायरा बानो ( Saira Banu ) ने मनोज कुमार ( Manoj Kumar ) को श्रद्धांजलि दी, उनकी पहली फिल्म और दिलीप कुमार ( Dilip Kumar ) संग उनके रिश्ते को याद किया। उन्होंने 'पूरब और पश्चिम' में साथ काम किया था।

Saira Banu Tribute to Manoj Kumar Death : दिग्गज एक्ट्रेस सायरा बानो ने दिवंगत मनोज कुमार को श्रद्धांजलि दी है। महान एक्टर और फिल्म मेकर का 4 अप्रैल को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया था। वे 87 वर्ष के थे। स्वर्गीय दिलीप कुमार की पत्नी और मनोज कुमार की को-एक्ट्रेस सायरा बानो ने उनके साथ शादी और 'पूरब और पश्चिम' जैसी सुपरहिट मूवी में काम किया । एक्ट्रेस ने कृष्णन-पंजू द्वारा डायरेक्ट की गई साल 1962 की फिल्म में मनोज कुमार के साथ काम करने के अपने अपने एक्सपीरिएंस को याद किया । इसमें मनोज कुमार के अलावा धर्मेंद्र और सायरा बानो लीड रोल में हैं।

जब पहली बार हुआ सायरा बानो का मनोज कुमार से सामना

सायरा बानो ने फिल्म इंडस्ट्री के दो लीजेंड दिलीप कुमार और मनोज कुमार के रिश्तों के बारे में भी कुछ बातों का खुलासा किया है। अपने इंस्टाग्राम पर, वेटरन एक्ट्रेस ने मनोज कुमार के साथ अपनी फिल्मों की शूटिंग को याद करते हुए एक लंबा नोट पोस्ट किया। सायरा ने बताया- "मेरी पहली फिल्म के बाद, मुझे कई ऑफर मिलने लगे। उनमें से एक शादी भी थी , जो आज भी मेरे दिल के करीब है। यहीं पर मैं पहली बार मनोज जी के सामने आई थी। मैं उस समय एकदम शाय और रिजर्व रहने वाली यंग गर्ल थी। उस समयरोमांटिक सीन फिल्माते समय मैं शर्मा जाती थी। हालांकि मनोज कुमार उन्हें कंपर्टेबल फील कराने के लिए एकदम शालीनता से ही पेश आते थे। वे मेरे सोलो शॉट के समय सेट से चले जाते थे।

 

View post on Instagram
 

 

कैसा था मनोज और दिलीप कुमार का रिश्ता

'सायरा बानो ने अपने पति और ट्रेजेडी किंग कहे जाने वाले दिलीफ कुमार के बीच के रिश्ते के बारे में डिटेल शेयर करते हुए कहा- मनोज जी हमारे साहब के बड़े प्रशंसकों में से थे। उनके बीच की बॉडिंग एक साथ मिलकर खाना बनाना, ऑमलेट के नए-नए वर्जन आज़माना, पतंग उड़ाना और घंटों शेर-ओ-शायरी करना था।"

मनोज कुमार और दिलीप कुमार ने 1968 की फ़िल्म 'आदमी' में साथ काम किया था। फ़िल्म में दिलीप कुमार , वहीदा रहमान, मनोज कुमार   प्राण  और  सिमी गरेवाल हैं।