18 जुलाई, 2025 को रिलीज़ हुई बॉलीवुड रोमांटिक म्यूज़िकल ड्रामा 'सैय्यारा' ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई करने के बाद अब OTT पर धमाल मचाएगी। मोहित सूरी ने इस फिल्म का डायरेक्शन किया है और यशराज फिल्म्स के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण हुआ है।
Saiyaara OTT Update: अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है। 26 दिन में इस रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा ने भारत में लगभग 320 करोड़ रुपए से ज्यादा का नेट और वर्ल्डवाइड 540 करोड़ रुपए से ज्यादा का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। थिएटर्स में जबरदस्त परफॉर्मेंस देने के बाद अब यह फिल्म OTT पर स्ट्रीमिंग को तैयार है। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म के ना सिर्फ OTT प्लेटफॉर्म की जानकारी सामने आई है, बल्कि इसकी डिजिटल स्ट्रीमिंग की तारीख का खुलासा भी हो गया है।
OTT पर कब और कहां स्ट्रीम होगी 'सैयारा'?
'सैयारा' की प्रोडक्शन कंपनी यशराज फिल्म्स या OTT प्लेटफॉर्म की ओर से अभी तक इसकी डिजिटल स्ट्रीमिंग की तारीख का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन इसके कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी को री-पोस्ट किया है, जिसे फिल्म की OTT रिलीज से जुड़ी हिंट माना जा रहा है। इस पोस्ट के अनुसार. 'सैयारा' की स्ट्रीमिंग 12 सितम्बर 2025 से नेटफ्लिक्स पर की जाएगी। उम्मीद की जा रही है कि जल्दी ही मेकर्स और OTT प्लेटफॉर्म के द्वारा भी इसका आधिकारिक ऐलान किया जा सकता है।
पहली बार थिएटर रिलीज के बाद नेटफ्लिक्स पर आएगी YRF की कोई फिल्म!
अगर 'सैयारा' की OTT रिलीज को लेकर आ रही जानकारी सही है तो यह पहला मौक़ा होगा, जब YRF की कोई फिल्म थिएटर के बाद नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। इससे पहले इस प्रोडक्शन हाउस की सभी थिएट्रिकल फ़िल्में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होती रही हैं। हालांकि, यशराज फिल्म्स का वर्टिकल YRF एंटरटेनमेंट नेटफ्लिक्स के लिए ओरिजिनल फ़िल्में और वेब सीरीज बनाता है। YRF एंटरटेनमेंट की 'द रोमांटिक्स', 'द रेलवे मैन' और 'महाराज' जैसी सीरीज और फ़िल्में नेटफ्लिक्स पर ही स्ट्रीम हुई हैं।
'सैयारा' 2025 की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म
'सैयारा' 18 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज हुई है। इस फिल्म से चंकी पांडे के भतीजे और चिक्की पांडे-डिएन पांडे के बेटे अहान पांडे ने बॉलीवुड में कदम रखा है। अनीत पड्डा की भी यह पहली फिल्म है। यह फिल्म वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर लगभग 540 करोड़ रुपए कमाकर विक्की कौशल स्टारर 'छावा' के बाद साल की दूसरी सबसे कमाऊ इंडियन फिल्म साबित हुई है। छावा ने वर्ल्डवाइड लगभग 807.88 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
