‘सैयारा’ से ब्लॉकबस्टर डेब्यू करने वाली अनीत पड्डा दिसंबर–जनवरी में अपनी कॉलेज फाइनल परीक्षाएं देंगी। इसके तुरंत बाद वह दिनेश विजान की ‘शक्ति शालिनी’ की शूटिंग शुरू करेंगी। फिल्म 24 दिसंबर 2026 को रिलीज होगी।

‘सैयारा’ से इतिहास रचने वाली भारत की सबसे बड़ी जेन ज़ी स्टार अनीत पड्डा अब दिसंबर और जनवरी में अपने कॉलेज की फाइनल ईयर परीक्षाएं देने जा रही हैं। बेहद कम उम्र में देश की सबसे बड़ी सफलता पाने वाली अनीत अब पढ़ाई और फिल्मों-दोनों को बखूबी संभाल रही हैं।

पढ़ाई और करियर के बीच संतुलन बना रहीं अनीत

एक सूत्र के अनुसार, “अनीत पड्डा वाकई प्रेरणादायक हैं। इतनी छोटी उम्र में उन्होंने जबरदस्त सफलता हासिल की है। वह फिलहाल पॉलिटिकल साइंस में बी.ए. (ऑनर्स) की पढ़ाई कर रही हैं और अपनी परीक्षाओं की तैयारी में पूरी तरह जुटी हैं। उनका शेड्यूल इस तरह बनाया गया है कि पढ़ाई को पूरा समय मिल सके, जबकि वर्क कमिटमेंट्स भी प्रभावित न हों।”

‘शक्ति शालिनी’ की शूटिंग करेंगी फाइनल एग्ज़ाम्स के बाद

अनीत अपनी फाइनल परीक्षाओं के तुरंत बाद दिनेश विजान की अगली फिल्म ‘शक्ति शालिनी’ की शूटिंग शुरू करेंगी। यह फिल्म मैडॉक फिल्म्स के मशहूर हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स (MHCU) का हिस्सा है। इसमें अनीत लीड रोल में नजर आएंगी।

‘सैयारा’ से रचा था इतिहास

अनीत का डेब्यू वाईआरएफ की फिल्म ‘सैयारा’ से हुआ था, जिसमें अहान पांडे मुख्य भूमिका में थे। यह फिल्म ऑल-टाइम सबसे ज्यादा कमाई करने वाली लव स्टोरी बन गई। ‘सैयारा’ ने पिछले 25 सालों में किसी न्यूकमर के लिए ‘कहो ना प्यार है’ के बाद सबसे बड़ी लॉन्चिंग दर्ज की।

सबसे कम उम्र की फ्रेंचाइज़ लीड बनीं अनीत पड्डा

‘सैयारा’ में अनीत के प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद दिनेश विजान ने उन्हें अपनी नई फिल्म ‘शक्ति शालिनी’ के लिए चुना। इस फिल्म के साथ अनीत भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे कम उम्र की अभिनेत्री बन गई हैं जिन्होंने किसी फ्रेंचाइज़ फिल्म में लीड रोल किया है। उन्होंने यह फिल्म तब साइन की थी जब वे सिर्फ 22 साल की थीं।

‘शक्ति शालिनी’ की रिलीज़ डेट और रिकॉर्ड

‘शक्ति शालिनी’ 24 दिसंबर 2026 को रिलीज होगी। इस फिल्म के साथ अनीत पड्डा फिर इतिहास रचेंगी—वह देश की सबसे कम उम्र की अभिनेत्री बन जाएंगी जिनकी फिल्म एक मेगा हॉलीडे रिलीज स्लॉट में सुपरस्टार्स की फिल्मों की तरह सिनेमाघरों में पहुंचेगी।