Saiyaara ने 19 दिन में बॉक्स ऑफिस पर करीब 506 करोड़ रुपए वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है। यह फिल्म ऋतिक रोशन, अक्षय कुमार, अजय देवगन जैसी स्टार्स की फिल्मों को पछाड़ चुकी है, लेकिन आमिर, शाहरुख और सलमान जैसे 9 बॉलीवुड स्टार्स की 15 फिल्मों से पीछे है। 

Saiyaara Worldwide Collection: अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर फिल्म 'सैयारा' वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपए की कमाई का आंकड़ा पार कर चुकी है। इससे भी बड़ी बात यह है कि यह फिल्म ग्लोबल मार्केट में बॉलीवुड के 9 एक्टर्स को छोड़ बाकी सभी की फिल्मों को क्रॉस कर चुकी है। इस फिल्म ने 19 दिन में लगभग 505 करोड़ रुपए से ज्यादा बॉक्स ऑफिस पर कूट डाले हैं। ऋतिक रोशन, अक्षय कुमार और अजय देवगन जैसे दिग्गज स्टार्स की फिल्मों को इसने पीछे छोड़ दिया है। लेकिन अभी बॉलीवुड 9 स्टार्स ऐसे हैं, जिनकी 15 फिल्मों से ‘सैयारा’ पीछे है।

'सैयारा' ने वर्ल्डवाइड कितनी कमाई की?

18 जुलाई को रिलीज हुई 'सैयारा' 19 दिन से जमकर कमाई कर रही है। अभी भी इस फिल्म का भारत में कलेक्शन हर दिन 2 करोड़ रुपए से ज्यादा हो रहा है। फिल्म 19 दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस करीब 310.50 करोड़ रुपए का नेट और लगभग 376 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है। ओवरसीज मार्केट में फिल्म की कमाई तकरीबन 130 करोड़ रुपए हुई है। कुल मिलाकर वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सैयारा का 19 दिन का ग्रॉस कलेक्शन 506 करोड़ रुपए के आसपास हो चुका है। यह दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 16वीं बॉलीवुड फिल्म बनी है।

इसे भी पढ़ें : Mahavatar Narsimha 12वें दिन 100 करोड़ क्लब में शामिल, 'सैयारा' का रिकॉर्ड भी चकनाचूर!

वो 9 स्टार्स, जिनकी 15 फिल्मों से पीछे 'सैयारा'

'सैयारा' ने वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में अक्षय कुमार, अजय देवगन और ऋतिक रोशन जैसे स्टार्स की सभी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। लेकिन आमिर खान की चार फ़िल्में दंगल, सीक्रेट सुपरस्टार, पीके और धूम 3, शाहरुख़ खान की दो फ़िल्में जवान और पठान, सलमान खान की तीन फ़िल्में बजरंगी भाईजान, सुल्तान और टाइगर ज़िंदा है, रणबीर कपूर की दो फ़िल्में एनिमल और संजू, विक्की कौशल की एक फिल्म छावा, राजकुमार राव की एक फिल्म स्त्री 2, सनी देओल की एक फिल्म ग़दर 2, और रणवीर सिंह-शाहिद कपूर की एक फिल्म पद्मावत से यह पीछे है।

इसे भी पढ़ें : Saiyaara के हीरो अहान पांडे ने खाया बिच्छू, वायरल वीडियो देख भड़क उठे लोग

वर्ल्डवाइड 500 करोड़ में शामिल 16 बॉलीवुड फ़िल्में

क्र. फिल्म वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन
1दंगल1968.03 करोड़ रुपए
2जवान1148.32 करोड़ रुपए
3पठान1050.3 करोड़ रुपए
4बजरंगी भाईजान918.18 करोड़ रुपए
5एनिमल917.82 करोड़ रुपए
6सीक्रेट सुपरस्टार875.78 करोड़ रुपए
7स्त्री 2874.58 करोड़ रुपए
8छावा797.34 करोड़ रुपए
9पीके769.89 करोड़ रुपए
10ग़दर 2691.08 करोड़ रुपए
11सुल्तान614.49 करोड़ रुपए
12संजू586.85 करोड़ रुपए
13पद्मावत571.98 करोड़ रुपए
14टाइगर जिंदा है564.2 करोड़ रुपए
15धूम 3556.74 करोड़ रुपए
16सैयारालगभग 506 करोड़ रुपए

नोट : बॉक्स ऑफिस के आंकड़े बॉलीवुड हंगामा से साभार लिए गए हैं।