सलमान खान बैटल ऑफ गलवान को लेकर सुर्खियों में हैं। बताया जा रहा है कि इस मूवी का टीजर फिल्म मेकर्स सलमान के जन्मदिन पर यानी 27 दिसंबर को रिलीज करने वाले हैं। इसी बीच एक खबर और आ रही है कि इस टीजर से पहले फैन्स को 2 बडे़ सरप्राइज भी मिलने वाले हैं।
बिग बॉस 19 खत्म होने के बाद फैन्स अब सलमान खान की फिल्म बैटल ऑफ गलवान को देखने का इंतजार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि मूवी की शूटिंग सलमान ने पूरी कर ली है और अब इसका पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है। हाल ही में खबर आई थी मेकर्स इस फिल्म का पहला टीजर सलमान के जन्मदिन पर यानी 27 दिसंबर को रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं। वहीं, अब इसी मूवी से जुड़ी एक ताजा अपडेट भी सामने आ रही है, जिससे फैन्स एक्साइटेड हो गए हैं। कहा जा रहा है कि टीजर रिलीज से पहले भाईजान के चाहने वालों को 2 बड़े सरप्राइज मिलने वाले हैं। ये सरप्राइज क्या है, आइए, जानते हैं...
सलमान खान की बैटल ऑफ गलवान ताजा अपडेट
डायरेक्टर अपूर्व लाखिया की फिल्म बैटल ऑफ गलवान में सलमान खान लीड रोल प्ले कर रहे हैं। इसका टीजर 27 दिसंबर को रिवील किया जाएगा। हालांकि, इस टीजर से पहले सलमान के फैन्स को 2 सरप्राइज मिलेंगे। खबरों की मानें तो टीजर से पहले फिल्म से जुड़े 2 पोस्टर जारी किए जाएंगे। ये पोस्टर 25 या फिर 26 दिसंबर को रिवील किए जा सकते हैं। मेकर्स का कहना है कि वे फैन्स में टीजर को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ाना चाहते हैं, इसलिए ये कदम उठाया जाएगा। मिड डे की रिपोर्ट की मानें तो लखिया की बैटल ऑफ गलवान फिलहाल पोस्ट-प्रोडक्शन चरण में है। भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच गलवान घाटी में हुए संघर्ष पर आधारित इस फिल्म में सलमान 16वीं बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल बी संतोष बाबू के रोल में नजर आएंगे। मूवी में उनके साथ लीड रोल में चित्रागंदा सिंह है। वहीं, कहा जा रहा है कि इसमें गोविंदा और अमिताभ बच्चन भी कैमियो करते दिखेंगे।
ये भी पढ़ें... 2025 में बड़े स्टार्स की वो 8 फिल्में जो BO पर धराशाई, एक भी वसूल नहीं कर पाई लागत
सलमान खान ने की थी बैटल ऑफ गलवान पर बात
बताया जा रहा है कि हाल ही में सलमान खान ने बैटल ऑफ गलवान को लेकर बात की थी। उन्होंने बताया था कि फिल्म में अपने रोल के लिए उन्होंने कैसे तैयारी की। उन्होंने बताया कि ये फिजिकली बहुत कठिन था। इसके लिए हर दिन, हर महीने उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी। बता दें कि ये फिल्म सलमान के प्रोडक्शन हाउस एसकेएफ प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनाई जा रही है। फिल्म शिव अरूर और राहुल सिंह की किताब इंडियाज मोस्ट फियरलेस 3 के एक चैप्टर से इंस्पायर्ड है। जून 2026 में रिलीज होने वाली इस फिल्म के राइट्स जियो स्टूडियोज ने खरीदे हैं। इसका बजट 200 करोड़ के करीब है।
ये भी पढ़ें... सलमान खान की 8 महंगी चीजें, 3 की कीमत में बन जाए 50-50Cr की 8 मूवी
