Salman Khan First Film Biwi Ho To Aisi :सलमान खान ने साल 1988 में बीवी हो तो ऐसी से डेब्यू किया था। डायरेक्टर जे.के. बिहारी ने सलमान को साइड हीरो का रोल दिया था। बिहारी को एक्टर ने अपने पिता  सलीम खान का नाम नहीं बताया था। 

Salman Khan First Film Biwi Ho To Aisi : सलमान खान सूरज बड़जात्या की “मैंने प्यार किया” मूवी से सुपरस्टार बने थे। ज्यादातर लोग इसे मूवी को हो उनकी डेब्यू फिल्म मानते हैं। हालांकि वे इससे पहले फारुख शेख और रेखा स्टारर फिल्म "बीबी होतो ऐसी" में काम कर चुके थे। सलीम खान के बेटे ने अपनी पहली फिल्म में साइड रोल वाला किरदार क्यों चुना, हालांकि उनकी उम्र भी कम थी, इसके बाद उन्हें इतनी जल्दी क्यों थी। हाल ही में इस मूवी के डायरेक्टर जे.के. बिहारी ने इस पर से पर्दा उठाया है।

सलमान खान ने 37 साल पहले किया बॉलीवुड में डेब्यू

सलमान बीते तीन दशक से ज्यादा वक्त से इंडस्ट्री और फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं। साल 1988 में फिल्म बीवी हो तो ऐसी से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इसे जे.के. बिहारी ने डायरेक्ट किया था, अब उन्होंने इसमें सलमान खान की एंट्री पर दिलचस्प किस्सा शेयर किया है।

डायरेक्टर जे.के. बिहारी ने हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान सलमान खान से पहली मुलाकात के बारे में बात की। बिहारी ने कहा, "मैं उस दिन अपने गैराज में बैठा था और मैंने देखा कि एक यंग और गुड लुकिंग बॉय हाथ में एक फाइल लेकर रोड क्रॉस करके मेरी तरफ चला आ रहा है। मैं उसके चलने के तरीके से ही समझ गया था कि ये हीरो मटेरियल है, मैं इसके साथ फिल्म करने जा रहा हूं।

ये भी पढ़ें- 

क्या बला है मेथड एक्टिंग? मनोज बाजपेयी, रणवीर सिंह के बाद Nawazuddin Siddiqui ने किया सपोर्ट

सलमान खान को देखते ही जे.के. बिहारी किया फैसला

सलमान खान उस समय एकदम यंग थे, फिल्मों के लिए स्ट्रगल कर रहे थे। फर्स्ट इम्प्रेशन में ही जे.के. बिहारी उनसे इंप्रेस हो गए थे, इसके बाद वे उनका स्क्रीन टेस्ट करना चाहते थे। बिहारी ने बताया, "वो आए और उन्होंने मेरे साथ कई चीज़ों पर डिस्कस किया, आखिरकार मैं मान गया, हालांकि मैं हैरान था। उन्होंने अपने पिता का नाम नहीं बताया था। अगर उन्होंने ऐसा किया होता, तो शायद मैं उन्हें अपनी फिल्म में नहीं लेता।"

ये भी पढ़ें-
सारा खान ने की गुपचुप शादी, Ramayan के लक्ष्मण के घर की बनी बहू, देखें PHOTOS