Salman Khan ने मुंबई के बांद्रा वेस्ट में मंत्री आशीष शेलार के गणपति पंडाल में भगवान गणेश के दर्शन किए। सलमान के पूजा करते और प्रसाद लेते हुए फोटो-वीडियो वायरल हैं। सलमान का वर्षों से गणेशोत्सव से जुड़ा रिश्ता है, हर साल परिवार संग आरती करते हैं।
Salman Khan Ganpati Darshan: गणेशोत्सव के दौरान सुपरस्टार सलमान खान गणपति बप्पा की भक्ति में लीन हैं। सोमवार रात वे मुंबई में महाराष्ट्र के सरकार में मंत्री एडवोकेट आशीष शेलार के इलाके बांद्रा वेस्ट में भगवान भगवान गणेश के दर्शन के लिए पहुंचे। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं, जिनमें सलमान को बप्पा के दर्शन और पूजा अर्चना करते देखा जा सकता है। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि गणपति बप्पा की झांकी के सामने सलमान नंगे पैर खड़े हुए हैं और वे हाथ जोड़कर उनका आशीर्वाद ले रहे हैं। इस दौरान सलमान ने बप्पा का प्रसाद ग्रहण किया और माथे पर तिलक भी लगवाया।
भारी सुरक्षा में सलमान खान ने किए गणपति के दर्शन
आशीष शेलर के एरिया के गणपति पंडाल से वायरल हो रहे वीडियो और तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सलमान खान के आसपास भारी सुरक्षा है। सलमान ने इस दौरान चेक शर्ट और ब्लू पैंट पहना हुआ था। वे वहां पैपराजी को पोज दे रहे हैं। कुछ तस्वीरों में उन्हें आशीष शेलार के साथ पोज देते हुए भी देखा जा सकता है। आशीष ने सोशल मीडिया पर सलमान के गणपति दर्शन की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, "एक्टर सलमान खान ने बांद्रा वेस्ट पब्लिक गणेशोत्सव कमिटी में गणपति दर्शन किए।"
सालों पुराना है सलमान खान और गणेशोत्सव का नाता
सलमान खान और गणेशोत्सव का नाता सालों पुराना है। 2006 में खान परिवार ने सबसे पहले अपने घर में गणपति बप्पा की स्थापना की थी। सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता खान ने यह परम्परा शुरू की थी। 2017 में जब अर्पिता ने एक्टर आयुष शर्मा से शादी कर ली तो यह परम्परा भी खान परिवार से शर्मा परिवार में शिफ्ट हो गई। अब अर्पिता हर साल अपने घर गणपति बप्पा की स्थापना करती हैं और पूरा खान परिवार वहां जाकर पूजा-अर्चना, आरती में शामिल होता है। इस साल भी गणेश चतुर्थी वाले दिन सलमान खान अपने पैरेंट्स सलीम खान-सलमा खान और दोनों भाइयों अरबाज़ खान और सोहेल खान के साथ अर्पिता के घर जाकर गणपति सेलिब्रेशन में शामिल हुए थे। बप्पा की आरती करे हुए खान परिवार का वीडियो भी सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हुआ था।
इसे भी पढ़ें : VIDEO: Salman Khan ने परिवार संग की गणपति बप्पा की आरती, भड़के कट्टरपंथियों ने किए ऐसे कमेंट
