सार
सलमान खान के घर फायरिंग केस में मुंबई क्राइम ब्रांच द्वारा दायर 1735 पेज की चार्जशीट में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार अनमोल बिश्नोई ने शार्प शूटर्स को बेखौफ और सिगरेट पीते-पीते फायरिंग करने के ऑर्डर दिए थे।
एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) के घर पर हुए फायरिंग केस में ताजा अपडेट सामने आया है। मुंबई क्राइम ब्रांच द्वारा केस से जुड़ी दायर 1735 पेज की चार्जशीट से कुछ चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो चार्जशीट के कुछ अंश ऑनलाइन सामने आए है, जिसमें दावा किया गया है कि अनमोल बिश्नोई ने शार्प शूटर्स को बेखौफ और सिगरेट पीते-पीते फायरिंग करने के ऑर्डर दिए थे। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट की मानें तो चार्जशीट में बिश्नोई और एक शूटर विक्की कुमार गुप्ता के बीच हुई ऑडियो बातचीत की ट्रांसस्क्रिप्ट सामने आई है। इससे पता चला कि बिश्नोई ने उसे इस तरह से गोलियां चलाने के ऑर्डर दिए थे जिससे सलमान डर जाएं।
सलमान खान फायरिंग केस मामले से जुड़ा अपडेट
सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी केस में मुंबई क्राइम ब्रांच द्वारा दायर चार्जशीट में कई बड़े और चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। इसमें अनमोल बिश्नोई और शूटर्स के बीच हुई बातचीत का ऑडियो भी सामने आया है। इस क्लिप में बिश्नोई, शूटर्स को कह रहे हैं कि वहां पर गोलियां बहुत सोच-समझकर और सभी जगह फटाफट चलाना। सिगरेट पीते पीते ही गोलियां चलाना ताकि कैमरा में नजर आएं, ऐसा लगे हम बेखौफ होकर गोलियां चला रहे हैं। इतना ही नहीं वो शूटर्स से यह भी कहता है कि इस गोलीबारी करने के दौरान हेलमेट मत पहनना। दरअसल, उनका लक्ष्य दुनिया को यह दिखाना था कि वे किसी से भी नहीं डरते हैं। रिपोर्ट में बताया गाया है कि पुलिस का ऐसा मानना है बिश्नोई गैंग ने मुंबई को अपना गढ़ बनाने और अपना खौफ दिखाने के लिए सलमान के घर के बाहर गोलीबारी की गई थी।
सलामन खान ने दर्ज किया अपना बयान
आरोप पत्र में सलमान खान का बयान भी दर्ज किया गया है। उनका मानना है कि बिश्नोई गैंग ने उन्हें मारने की कोशिश की थी। इतना ही नहीं इससे पहले भी उनके परिवार को डराने और नुकसान पहुंचाने के लिए कई प्रयास किए हैं। सलमान ने कहा- "मैंने पटाखे जैसी आवाज सुनी। फिर सुबह करीब 4.55 बजे पुलिस बॉडीगार्ड ने बताया कि बाइक सवार दो लोगों ने गैलेक्सी अपार्टमेंट की पहली मंजिल पर गोलीबारी की है।" इससे पहले इस बात का भी खुलासा हुआ था कि बिश्नोई गैंग ने सलमान को मारने के लिए 25 लाख रुपए का ईनाम जारी किया था और उन्होंने सिद्धू मूसेवाला स्टाइल में उनकी हत्या करने की प्लानिंग की थी।
ये भी पढ़ें…
HIT डेब्यू, अक्षय-गोविंदा संग काम, फिर भी बर्बाद हुआ इस हसीना का करियर
1-2 नहीं इन 8 मूवी में दिखेगा Salman Khan का जलवा, 2 का आएगा 4th पार्ट