सार

सलमान खान को मिल रही जान से मारने की धमकियों के बीच, 'सिकंदर' फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में जारी है। उनकी सुरक्षा बढ़ाकर 70 लोग कर दिए गए हैं और होटल को सुरक्षाकर्मियों ने अपने कब्ज़े में ले लिया है।

 सलमान खान, लॉरेंस बिश्नोई और काला हिरण... ये तीन नाम पिछले कुछ दिनों से खूब चर्चा में हैं। लॉरेंस बिश्नोई गैंग का आरोप है कि सलमान खान ने उनके आराध्य देव काला हिरण का शिकार किया था। काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान को दोषी ठहराया गया था, जिसके बाद से ही उन्हें धमकियाँ मिल रही हैं। इस मामले में सलमान फ़िलहाल ज़मानत पर हैं, लेकिन बिश्नोई समुदाय लगातार उनके पीछे पड़ा है। सलमान खान को पहले भी कई बार धमकियाँ मिल चुकी हैं। उनके करीबी और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की भी हत्या कर दी गई थी। इतना सब होने के बाद भी सलमान एक माफ़ी तक नहीं मांग रहे हैं, ये बात सभी को खटक रही है। गैंगस्टर्स की मांग है कि सलमान हिंदू मंदिर में आकर माफ़ी मांगें, लेकिन न तो सलमान और न ही उनके पिता सलीम खान इसके लिए तैयार हैं।

अब लगातार जान से मारने की धमकियाँ मिल रही हैं। इसी बीच, उनकी फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग चल रही है। इस फिल्म में हीरोइन होने के नाते रश्मिका मंदाना को भी धमकी मिल चुकी है। फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में हो रही है। शूटिंग के लिए 2 सेट लगाए गए हैं और जान से मारने की धमकी के चलते सलमान खान की सुरक्षा में 70 लोगों को तैनात किया गया है। चार लेयर की सुरक्षा दी गई है। शूटिंग एक होटल में हो रही है, इसलिए सुरक्षाकर्मियों ने होटल को अपने कब्ज़े में ले लिया है।

पहले से ही सरकारी व्यवस्था के तहत सलमान खान को Y प्लस सुरक्षा मिली हुई है। यानी अब तक करीब 25 सुरक्षाकर्मी उनकी सुरक्षा में तैनात थे। अब इस संख्या को बढ़ाकर 70 कर दिया गया है। सरकार द्वारा दी गई सुरक्षा में 2 से 4 NSG कमांडो और पुलिस अधिकारी शामिल हैं। वे दो शिफ्ट में काम करते हैं। यह टीम बुलेटप्रूफ समेत दो से तीन गाड़ियों का इस्तेमाल करती है। इस सुरक्षा पर सरकार हर महीने करीब 12 लाख रुपये खर्च करती है।

यानी सालाना करीब डेढ़ से दो करोड़ रुपये सरकार सलमान की सुरक्षा पर खर्च कर रही है। इसके अलावा, उनके निजी स्टाफ का वेतन मिलाकर कुल खर्च करीब तीन करोड़ रुपये आंका गया है। खबर है कि सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा ने बेहतरीन बॉडीगार्ड्स को चुनकर अपनी टीम में शामिल किया है। हर जगह कड़ी नज़र रखी जा रही है। सलमान की जान को कोई खतरा न हो, इसके लिए पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। इसी सुरक्षा के बीच सलमान खान अपनी शूटिंग पूरी करेंगे।